ETV Bharat / city

कोरोना वायरस : नाहन मेडिकल कॉलेज में 20 डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी - नाहन मेडिकल कॉलेज

नाहन में कोरोना वायरस के मद्देनजर डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस बीमारी से बचाव के लिए जहां अलग से वार्ड बनाए गए हैं.वहीं,डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही हैं.

Entrance in Nahan regarding Corona
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:29 AM IST

नाहन: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार के निर्देशों के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन में 20 सदस्यों की एक टीम गठित की गई है. ये टीम कोरोना वायरस को लेकर निगरानी बनाए रखे हुए है. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा भी रोजाना कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी पूरी एहतियात बरत रहा है, वहीं लोगों में भी सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है.

नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ डीडी शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी हैं. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए जहां अस्पताल में ही 4 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाया गया है, वहीं ,इस वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए 12 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा चुका है, जिसमें स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है.

वीडियो

इसके अतिरिक्त मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करवाए गए है. नियमित छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का भी प्रबंध किया गया है. डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि पैरामेडिकल, मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी करवाई गई है. यहां यह भी बता दें कि कोराना वायरस संक्रमण की जांच के लिए पीसीआर टेस्ट होता है, जिसके सैंपल लेने की सुविधा जिला सिरमौर में केवल नाहन मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है.

नाहन: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार के निर्देशों के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन में 20 सदस्यों की एक टीम गठित की गई है. ये टीम कोरोना वायरस को लेकर निगरानी बनाए रखे हुए है. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा भी रोजाना कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी पूरी एहतियात बरत रहा है, वहीं लोगों में भी सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है.

नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ डीडी शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी हैं. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए जहां अस्पताल में ही 4 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाया गया है, वहीं ,इस वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए 12 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा चुका है, जिसमें स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है.

वीडियो

इसके अतिरिक्त मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करवाए गए है. नियमित छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का भी प्रबंध किया गया है. डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि पैरामेडिकल, मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी करवाई गई है. यहां यह भी बता दें कि कोराना वायरस संक्रमण की जांच के लिए पीसीआर टेस्ट होता है, जिसके सैंपल लेने की सुविधा जिला सिरमौर में केवल नाहन मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.