पांवटा साहिब: नशा के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस ने हरियाणा से अवैध शराब लाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी अपने कार से जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को जांच के लिए रोका गया. पुलिस को कार से शराब की बोतलें बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया. आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है.
डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा कि नशा माफियाओं के ऊपर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है ताकि पांवटा साहिब नशा मुक्त बन सकें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का वैश्विक मंदी के बावजूद कर राजस्व संग्रह बढ़ा: मुख्यमंत्री