पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में बहराल के पास यमुना नदी में मंगलवार को नहाते हुए 9 साल का बच्चा बह जाने का मामला सामने आया है. घटना के पता लगते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शमशाद पुत्र भूरा निवासी मस्त्री खोल सतीवाला, यमुना नदी के किनारे और बच्चों के साथ भैंसें चराने गया था. कुछ समय बाद सभी भैंसें पानी पीने के लिए यमुना नदी में उतर गईं. वहीं, मौके पर मौजूद बच्चों ने पुलिस को बताया कि शमशाद नहाते समय भैंस की पीठ पर चढ़ गया और उसकी पीठ से यमुना में छलांग लगा दी और फिर वह नदी में बह गया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आईओ कृष्ण भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शमशाद के परिवार के सदस्यों से बात की. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोर भी पहुंच गए हैं और बच्चे की तलाश शुरू जारी है. यमुना में पानी गहरा होने के कारण अभी तक बच्चे का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. डीएसपी पांवटा वीरबहादुर सिंह ने बताया कि बच्चे की तलाश जारी है.
ये भी पढे़ं- पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस बिलासपुर का प्रर्दशन, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध