पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांवटा साहिब के डीएसपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी शामिल है. वहीं, माजरा पंचायत प्रधान के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. उपमंडल में तीन अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, स्थानीय लोगों में कोरोना महामारी का भय बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर कोरोना मामलों में ढील बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित करने में ढिलाई बरत रहा है.
वहीं, इससे पहले भी कोरोना मामले सामने आने पर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया गया. इसके चलते लोगों में भय बना हुआ है. जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के अब तक 423 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 97 एक्टिव केस हैं और 318 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.
अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 3433 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1196 एक्टिव केस हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2195 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
इसी को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें- घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें- विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम