हमीरपुर: जिले में पांच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के भवन अनसेफ हैं. स्कूलों ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है. इन अनसेफ भवनों में अब स्कूलों के बच्चे नहीं बैठाए जा रहे हैं. बच्चों को इन भवनों से दूर रहने को कहा गया है.
इन पांच स्कूलों में जलाड़ी, ऊहल, बडैहर, भरेड़ी और रैली जजरी स्कूल शामिल हैं. जिले के पांच स्कूलों को अनसेफ घोषित किया गया है. इन भवनों को अनसेफ घोषित करने के बाद अब स्कूलों के बच्चों को इनमें नहीं बैठाया जा रहा है. इन भवनों को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में इस दिन शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, पुलिस ने जारी किया शेड्यूल
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर जसवंत ने कहा कि पांच स्कूलों की सूची उनके पास आई है. उन्होंने सभी स्कूलों से आह्वान किया कि वह अनसेफ भवनों की तरफ बच्चों को न जाने दें.
बता दें कि सोलन के कुमारहट्टी में हादसा होने के बाद अनसेफ भवनों की सूची मांगी जा रही है ताकि इन अनसेफ भवनों के कारण कोई हादसा न हो सके.
ये भी पढे़ं-नाहन NH-07 जल्द होगा डबल लेन, हाईवे अथॉरिटी ने केंद्र सरकार को भेजा प्रपोजल