पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में होली के दिन एक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. घटना में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों में से एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन महिला की गंभीर हालत की वजह से उसे पुलिस ने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने महिला को पहुंचाया पीजीआई
बता दें कि घायल अवस्था में महिला पांवटा सिविल अस्पताल में भर्ती थी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार तो दिया, लेकिन हेड इंजरी होने के कारण उसका कोई सीटी स्कैन नहीं करवा रहा था. जिससे महिला की तबीयत और खराब हो चुकी थी. ऐसे में एसएचओ संजय शर्मा ने एएसआई ज्ञान प्रकाश की ड्यूटी लगाई और महिला को नाहन अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इलाज के बाद महिला की हालत में काफी सुधार आया है.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव: पालमपुर में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, विकास के नए आयाम स्थापित करने का दावा