नाहन: कोरोना का हाॅटस्पाॅट बने गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं. बुधवार को छह बच्चों सहित 25 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस घर चले गए हैं, जिसमें 2 से 12 साल के छह बच्चे और 68 साल एक का बुजुर्ग भी शामिल है.
बता दें कि कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के लिए शिफ्ट किए गए 33 लोगों में से 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि शेष की फाॅलोअप रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई है. ऐसे में अब जिला में कोरोना के एक्टिव केस 114 रह गए हैं. नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों के मिलने का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया था. हालांकि 15 से 31 जुलाई के बीच जिस रफ्तार के साथ यहां कोविड-19 के केस बढ़े थे, उसी रफ्तार अब 100 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. घर जाते समय अस्पताल स्टाफ ने सभी मरीजों को तालियां बजाकर विदाई दी.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला के 33 लोगों में से 25 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. साथ ही जिला में अब तक 350 से अधिक कोरोना पाॅजीटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 60 प्रतिशत लोग रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर की रिकवरी रेट 10 दिन के भीतर फस्ट फाॅलोअप सैंपल में हो रही है. पहले जो कोरोना के मामले सामने आए थे, वो 20 से 25 दिन में ठीक हुए थे, लेकिन अब कोरोना पीड़ित 10 से 15 दिन में ठीक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 2021 में होंगे निर्वासित तिब्बत सरकार के आगामी चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने की घोषणा