ETV Bharat / city

2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को DCC त्रिलोकपुर किया गया शिफ्ट, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:46 PM IST

जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में बीते सोमवार को सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. कोरोना के 2 नए मामले आने के बाद सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हो गई है.

Nahan Hospital
नाहन अस्पताल

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में बीते सोमवार को सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. कोरोना के 2 नए मामले आने के बाद सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हो गई है.

बता दें कि बीते सोमवार नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में एक 25 वर्षीय महिला और एक 24 वर्षीय पुरुष शामिल है. ये दोनों पीड़ित दिल्ली से लौटे थे, जिन्हें कालाअंब के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

वीडियो

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि बीते सोमवार कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों सिरमौर के नाहन और शिलाई के रहने वाले हैं. इन दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है. दोनों को कालाअंब स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. देर रात ही दोनों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: रामपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला, लोगों से की ये अपील

डॉ. आरके परुथी ने कहा कि लोग प्रशासन की समय-समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बताई गई सावधानियों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग करें.

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में बीते सोमवार को सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. कोरोना के 2 नए मामले आने के बाद सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हो गई है.

बता दें कि बीते सोमवार नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में एक 25 वर्षीय महिला और एक 24 वर्षीय पुरुष शामिल है. ये दोनों पीड़ित दिल्ली से लौटे थे, जिन्हें कालाअंब के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

वीडियो

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि बीते सोमवार कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों सिरमौर के नाहन और शिलाई के रहने वाले हैं. इन दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है. दोनों को कालाअंब स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. देर रात ही दोनों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: रामपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला, लोगों से की ये अपील

डॉ. आरके परुथी ने कहा कि लोग प्रशासन की समय-समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बताई गई सावधानियों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.