नाहन:गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बीते करीब 10 दिनों से कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला से शनिवार को 15 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार गोबिंदगढ़ मोहल्ला में शुक्रवार को भेजे गए सैंपलों में से 100 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी, जोकि आज अस्पताल प्रशासन को मिल गई है. जिसमें से 85 लोगोंं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 15 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है.
डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 15 नए पॉजीटिव आए मामलों में चार पुरूष हैं, जिनकी उम्र 14 से 65 वर्ष के बीच है. वहीं, 11 मामलों में महिलाएं और युवतियां शामिल हैं, जिनकी उम्र 11 से 65 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि जिला में कुल कोरोना के एक्टिव केस 169 हो गए हैं.
बता दें कि जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिससे जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 216 पहुंच चुकी है, जिसमें से 169 एक्टिव केस हैं. गोबिंदगढ़ मोहल्ला का ये आंकड़ा 150 पहुंच गया है, जबकि जिला सिरमौर में अन्य स्थानों पर कुछ ही कोरोना संक्रमितों के मामले हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा स्थगित, 26 जुलाई को होनी थी परीक्षा