पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति को 145.84 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी उत्तराखंड के रुप में हुई है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड निवासी अनिल कुमार चरस की सप्लाई करता है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उत्तराखंड से पांवटा साहिब जाते समय 145 .84 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से निपटने के लिए IGMC तैयार, बनाया गया 16 बेड का आईसोलेशन वार्ड
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पांवटा सहिब में चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीना से पांवटा पुलिस ने दर्जनों नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. जिससे शहर वासियों को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.