सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन नशा लगातार बढ़ता जा रहा है. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सर्वे के अनुसार देश के 273 जिले ड्रग्स से प्रभावित पाए गए हैं.
ड्रग्स प्रभावित जिलों में हिमाचल प्रदेश के भी 4 जिले सामने आए हैं. वहीं, मंडी का भी नाम इन जिलों में आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. अब जिला प्रशासन जगह-जगह नशा मुक्ति रैलियां कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रहा है.
इसी कड़ी ने उपमंडल सुंदरनगर की पंचायत पौड़ा कोठी में सर्व समन्वयक दिले राम की अगुवाई में महिला मंडल शेष धार ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया. रैली के माध्यम से महिलाओं ने लोगों को नशे के प्रति घर-घर जाकर जागरूक किया. अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर रहने का आग्रह किया गया.
सर्व समन्वयक दिले राम ने बताया कि उपयुक्त मंडी के दिशा-निर्देश अनुसार मंडी जिला को नशा मुक्त करने के लिए लोगों को गांव-गांव में नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिला मंडलों का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक साथ 17 मामले आए सामने
ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट