मंडी: पति ने जब अपनी पत्नी को किसी अंजान के साथ फोन पर बात करते हुए देखा और इसके बारे में पूछताछ शुरू की, तो इसी बात से नाराज पत्नी घर छोड़कर चली गई (dispute with husband in Mandi). अब परेशान पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. लापता महिला के पति ने इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर में 14 जुलाई 2022 को शिकायत दर्ज करवा दी है. लापता महिला मंडी शहर के साथ लगते सदयाणा गांव की रहने वाली है.
महिला के पति ने पुलिस को दी गुमशुदगी की शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी किसी अंजान व्यक्ति के साथ फोन पर बात कर रही थी. जब उसे इस बात का पता चला तो उसने सच जानना चाहा, लेकिन पत्नी ने सच बताने की बजाय फोन को घर पर छोड़ा और खुद कहीं चली गई. उसके बाद आज दिन तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. पति ने जब अपनी पत्नी के फोन को चेक किया तो इंस्टाग्राम पर दो लोगों के साथ चैट भी पकड़ी है. व्यक्ति ने लोगों से गुहार लगाई है कि यदि किसी को उसकी पत्नी दिखाई दे तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें.
वहीं, महिला के पति ने पुलिस थाने में अपना नंबर भी साझा किया है. जानकारी के अनुसार लापता महिला (Woman Missing in Mandi ) के दो बच्चे हैं, जिसमें 6 वर्षीय बेटा और 4 वर्षीय बेटी है. दोनों बच्चे अपनी मां की राह देख रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि व्यक्ति अपनी पत्नी को परेशान करता था. हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत सदर थाना में प्राप्त हुई है और पुलिस टीम महिला की तलाश कर रही है. जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.