ETV Bharat / city

लोगों के लिए आफत बना बारिश का पानी, नालियों की उचित व्यवस्था नहीं, जलमग्न हुआ जड़ोल बाजार - Monsoon in Himachal

निर्माणाधीन कीरतपुर मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Fourlane) पर सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत जड़ोल बजार में बारिश का पानी लोगों को लिए आफत बन गया है. पानी के लिए उचित निकासी का प्रावधान न होने के कारण पूरा जड़ोल बाजार बारिश के जलमग्न (Water logging in Jadol market) हो जाता है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन ने इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

जड़ोल बाजार में जलभराव.
जड़ोल बाजार में जलभराव.
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:49 AM IST

सुंदरनगर: मानसून के दस्तक देते ही बारिश (Monsoon in Himachal) का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन निर्माणाधीन कीरतपुर मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Fourlane) पर सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत जड़ोल बजार में बारिश का पानी लोगों को लिए आफत बन गया है. दरअसल बजार में पानी के लिए उचित निकासी का प्रावधान न होने के कारण पूरा जड़ोल बाजार बारिश के जलमग्न (Water logging in Jadol market ) हो जाता है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचित भी किया है. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वाहनों के आवागमन के कारण जहां पानी की बौछारें दुकानों व मकानों के अंदर पहुंच जाती हैं, तो वहीं दुकानों के अंदर रखा सामान भी भीग रहा है. फोरलेन से निकलने वाले संपर्क मार्गों तक यह पानी फैला हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से दोबारा इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. ताकि आगामी दिनों भारी बरसात के कारण उन्हें कोई बड़ी दिक्कत पेश न आए. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीआर चौहान ने कहा की इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

सुंदरनगर: मानसून के दस्तक देते ही बारिश (Monsoon in Himachal) का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन निर्माणाधीन कीरतपुर मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Fourlane) पर सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत जड़ोल बजार में बारिश का पानी लोगों को लिए आफत बन गया है. दरअसल बजार में पानी के लिए उचित निकासी का प्रावधान न होने के कारण पूरा जड़ोल बाजार बारिश के जलमग्न (Water logging in Jadol market ) हो जाता है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचित भी किया है. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वाहनों के आवागमन के कारण जहां पानी की बौछारें दुकानों व मकानों के अंदर पहुंच जाती हैं, तो वहीं दुकानों के अंदर रखा सामान भी भीग रहा है. फोरलेन से निकलने वाले संपर्क मार्गों तक यह पानी फैला हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से दोबारा इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. ताकि आगामी दिनों भारी बरसात के कारण उन्हें कोई बड़ी दिक्कत पेश न आए. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीआर चौहान ने कहा की इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: KULLU: चोज गांव में पार्वती नदी की चपेट में आया मकान, मालिक ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.