मंडीः उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले क्षेत्र महादेव से शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी इन दिनों आम जनता को देहदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. कुशल कुमार सकलानी के इस अभियान से कई लोग प्रेरित हुए हैं और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में देहदान करने पहुंचे हैं. इसी कड़ी के तहत शतप्रतिशत दृष्टिहीन कुंदनलाल भी कुशल कुमार सकलानी के इस अभियान से प्रेरित होकर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अपने देहदान करने के लिए पहुंचे और वहां, पर तमाम औपचारिकताएं पूरी की और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कुंदनलाल को देहदान कार्ड जारी किया गया.
मेडिकल कॉलेज के देहदान समिति के प्रभारी एवं सहायक प्रोफेसर प्रभा जोत कौर मोनिका सेन की मौजूदगी में देहदान की तमाम प्रक्रिया कुंदनलाल ने मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी की उपस्थिति में पूरी की.
इस अवसर पर कुंदन लाल के भाई चुन्नीलाल विशेष तौर पर मौजूद रहे. कुंदन लाल ने बताया कि अगर इंसान की देह उसकी मृत्यु के बाद जलाने की बजाय किसी अन्य काम के लिए प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए आए दिन नए पढ़ाई के तरीकों के लिए आती है, तो वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे.
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कदम कुशल कुमार सकलानी की मुहिम से प्रभावित होकर अपनी आत्मिक इच्छा से उठाया है और उसके बाद उनके तमाम परिजन रिश्तेदार भी इससे सहमत हैं.
इसके बाद कुंदन लाल मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी के नेतृत्व में एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा और उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिले और अपनी पारिवारिक परिस्थितियां बयान की कि उसकी पत्नी 2019 से उसके बच्चों को लेकर लापता हो गई है. कुंदन लाल की व्यथा सुनकर प्रशासन ने उसे न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः इंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार