मंडी : हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र आजकल घने कोहरे के वाईट अटैक की मार झेल रहे हैं. इस कारण लोगों को प्रचंड ठंड से थोड़ी राहत पाने के लिए सूरज की तपिश के लिए 11 बजे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, मंडी जिला के कई क्षेत्रों में हुए हिमपात और बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसके बाद मौसम साफ होने के बावजूद मैदानी क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में हैं.
विजिबिलिटी में कमी
जिला की बल्ह घाटी और नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली सुबह होते-होते कोहरे के आगोश में समा जाते हैं. इससे विजिबिलिटी भी बहुत कम रहती है और वाहन चालकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ता है.
कोहरे से पर्यटकों की बड़ी मुश्किलें
बता दें कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बाहरी राज्यों से कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद भी बढ़ी हैं. वहीं, कुल्लू-मनाली को चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा से जोड़ने वाला एनएच-21 सुबह होते ही घने कोहरे के कारण पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ा देता है.
17 जनवरी तक मौसम साफ
इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से भी मैदानी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम साफ बना रहने की संभावना भी जताई है. मैदानी जिलों में सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.