ETV Bharat / city

सड़क किनारे खड़ी कार को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत - Car Accident in mandi

अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे पार्क कार में जोरदरा टक्कर मार दी. घटना में दोनों कार ढांक में लुढ़क गई. इस दर्दनाक हादसे में मंडी जिला के रहने वाले दो लोग की मौत हो गई है.

Uncontrolled car hit another car at Mandi
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:08 AM IST

मंडी: पनारसा-ज्‍वालापुर सड़क पर शुक्रवार रात्रि को खमरादा के समीप एक मोड़ पर अनियंत्रित कार की सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जोरदार टक्‍कर हो गई. टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार ढांक में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पनारसा-ज्‍वालापुर सड़क पर एक कार खमरादा के समीप ढांक में जा गिरी. अनियंत्रित कार ने खमरादा में एक मोड़ पर सड़क किनारे पार्क कार को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि पार्क की गई कार में कोई नहीं बैठा था. टक्‍कर के चलते दोनों कार ढांक में लुढ़क गई.

इस हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल को सीएचसी नगवाई पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए उस कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान संजू पुत्र हेमराज निवासी खरली और इंद्र सिंह पुत्र हरीमन निवासी कोट खमरादा तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है. अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह दोनों खमरादा की तरफ अपने घर को जा रहे थे या फिर पनारसा आ रहे थे.

इधर, एसएचओ ललित महंत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. औट पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि मामले में हर पहलू को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है.

मंडी: पनारसा-ज्‍वालापुर सड़क पर शुक्रवार रात्रि को खमरादा के समीप एक मोड़ पर अनियंत्रित कार की सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जोरदार टक्‍कर हो गई. टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार ढांक में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पनारसा-ज्‍वालापुर सड़क पर एक कार खमरादा के समीप ढांक में जा गिरी. अनियंत्रित कार ने खमरादा में एक मोड़ पर सड़क किनारे पार्क कार को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि पार्क की गई कार में कोई नहीं बैठा था. टक्‍कर के चलते दोनों कार ढांक में लुढ़क गई.

इस हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल को सीएचसी नगवाई पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए उस कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान संजू पुत्र हेमराज निवासी खरली और इंद्र सिंह पुत्र हरीमन निवासी कोट खमरादा तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है. अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह दोनों खमरादा की तरफ अपने घर को जा रहे थे या फिर पनारसा आ रहे थे.

इधर, एसएचओ ललित महंत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. औट पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि मामले में हर पहलू को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है.

Intro:मंंडी। पनारसा ज्‍वालापुर सड़क पर शुक्रवार रात्रि को खमरादा के समीप एक मोड़ पर अनियंत्रित कार की सड़क किनारे पार्क दूसरी कार से जोरदार टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें ढांक में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्‍थल का दौरा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घर से कुछ ही दूरी पर हुए इस हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।Body:पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पनारसा ज्‍वालापुर सड़क पर एक कार खमरादा के समीप ढांक में जा गिरी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अनियंत्रित कार ने खमरादा में एक मोड़ पर सड़क किनारे पार्क कार को जोरदार टक्‍क्‍र मार दी। हालांकि पार्क की गई कार में कोई नहीं बैठा था। टक्‍कर के चलते पहले पार्क की गई कार ढांक में गिरी। इसके साथ ही टक्‍क्‍र मारने वाली कार भी ढांक में लुढ़क गई। जिसमें दो लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को सीएचसी नगवाईं पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कुल्‍लू अस्‍पताल रेफर किया गया। इस बीच दूसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान संजू पुत्र हेमराज निवासी खरली तहसील औट जिला मंडी व इंद्र सिंह पुत्र हरीमन निवासी कोट खमरादा तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह दोनों खमरादा की तरफ अपने घर को जा रहे थे या फिर पनारसा आ रहे थे।Conclusion:इधर, एसएचओ ललित महंत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। बताया कि औट पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि मामले में हर पहलू को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.