ETV Bharat / city

मंडी में कोरोना के दो मामले आए सामने, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से लौटे थे दोनों युवक

मंडी में दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई हैं. जिसमें से एक युवक हाल ही में मुंबई से जबकि दूसरा युवक मध्यप्रदेश से लौटा था. दोनों युवकों को जोगिंद्रनगर में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:46 PM IST

मंडी में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से लौटे थे दोनों युवक
फोटो

मंडीः जिला में दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों युवक हाल ही में मुंबई व मध्य प्रदेश से मंडी जिला पहुंचे थे, जिन्हें जोगिंद्रनगर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों ही लोग जोगिंद्रनगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने दोनों लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मुंबई से ट्रेन के माध्यम से लौटे एक युवक का सैंपल पहले भी लिया गया था. जोकि नेगेटिव आया था, लेकिन अब दोबारा सैंपल जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर से लौटा युवक अन्य दो लोगों के साथ प्राइवेट टैक्सी में वापस मंडी जिला पहुंचा है. 21 मई को यह युवक टैक्सी में इंदौर से चले और 22 रात को संधोल पहुंचे और 23 मई को जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन हुए. यहां सैंपल लेने के बाद जांच में जोगिंद्रनगर के हराबाग क्षेत्र से संबंध रखने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वीडियो

यह दोनों युवक संधोल व सरकाघाट इलाके के हैं. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव युवकों में कोई भी लक्षण नहीं है. दोनों को छिपणू स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों ही संस्थागत क्वारंटाइन में थे और नियमों के मुताबिक उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था.

बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामलों के साथ अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

मंडीः जिला में दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों युवक हाल ही में मुंबई व मध्य प्रदेश से मंडी जिला पहुंचे थे, जिन्हें जोगिंद्रनगर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों ही लोग जोगिंद्रनगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने दोनों लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मुंबई से ट्रेन के माध्यम से लौटे एक युवक का सैंपल पहले भी लिया गया था. जोकि नेगेटिव आया था, लेकिन अब दोबारा सैंपल जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर से लौटा युवक अन्य दो लोगों के साथ प्राइवेट टैक्सी में वापस मंडी जिला पहुंचा है. 21 मई को यह युवक टैक्सी में इंदौर से चले और 22 रात को संधोल पहुंचे और 23 मई को जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन हुए. यहां सैंपल लेने के बाद जांच में जोगिंद्रनगर के हराबाग क्षेत्र से संबंध रखने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वीडियो

यह दोनों युवक संधोल व सरकाघाट इलाके के हैं. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव युवकों में कोई भी लक्षण नहीं है. दोनों को छिपणू स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों ही संस्थागत क्वारंटाइन में थे और नियमों के मुताबिक उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था.

बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामलों के साथ अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.