ETV Bharat / city

सीमेंट फैक्ट्री के डंप खोलने के मामले ने पकड़ा तूल, ट्रक ऑपरेटर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी - ढुलाई

कंपनी द्वारा मंडी के नेरचौक और शिमला के घणाहट्टी में डंप खोलने का मामला तूल पकड़ रहा है. ट्रक ऑपरेटर्स ने एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सभा में चर्चा करते ट्रक ऑपरेटर्स
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 7:23 PM IST

मंडी: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बाग्गा में एक बार फिर से ट्रक ऑपरेटर्स आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं. कंपनी द्वारा मंडी के नेरचौक और शिमला के घणाहट्टी में डंप खोलने का मामला तूल पकड़ रहा है.

खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले ही बिलासपुर व सोलन जिला की परिवहन सभा ने इस संबंध में विरोध किया था, इसके बावजूद भी नए डंप खोलकर सीमेंट की डिमांड को पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि बाग्गा स्थित यूनिट हैड ने डंप खोलकर तानाशाही फरमान जारी किया है, जिसे ट्रक ऑपरेटर्स बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.

जानकारी देते खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर

दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि बाग्गा प्लांट में बिलासपुर और सोलन जिला के करीब 3500 ट्रक -ढुलाई का काम कर रहे हैं. ट्रक ऑपरेटर्स काम कम होने के कारण पहले ही बैंक की किश्तें नहीं दे पा रहे. ऐसे में कंपनी डंप खोलकर ट्रक आपरेटर्स की रोजी-रोटी छीन रही है.

महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी पहले ही ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर व सोलन में अल्ट्राटैक के बघेरी प्लांट से सीमेंट सप्लाई कर रही है. इसके अलावा इधनोटू डंप व रामपुर तक का सीमेंट बघेरी प्लांट से सप्लाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि थोड़ा बहुत काम यहां के ट्रक ऑपरेटर्स को दिया जा रहा था, उसे भी डंप खोलकर 50 किलोमीटर के दायरे तक सीमित किया जा रहा है.

खारसी सभा के महासचिव ने कंपनी को चेतावनी दी है कि डंप खोलने का फरमान वापिस लिया जाए अन्यथा ट्रक ऑपरेटर्स आंदोलन करेंगे.

मंडी: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बाग्गा में एक बार फिर से ट्रक ऑपरेटर्स आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं. कंपनी द्वारा मंडी के नेरचौक और शिमला के घणाहट्टी में डंप खोलने का मामला तूल पकड़ रहा है.

खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले ही बिलासपुर व सोलन जिला की परिवहन सभा ने इस संबंध में विरोध किया था, इसके बावजूद भी नए डंप खोलकर सीमेंट की डिमांड को पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि बाग्गा स्थित यूनिट हैड ने डंप खोलकर तानाशाही फरमान जारी किया है, जिसे ट्रक ऑपरेटर्स बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.

जानकारी देते खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर

दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि बाग्गा प्लांट में बिलासपुर और सोलन जिला के करीब 3500 ट्रक -ढुलाई का काम कर रहे हैं. ट्रक ऑपरेटर्स काम कम होने के कारण पहले ही बैंक की किश्तें नहीं दे पा रहे. ऐसे में कंपनी डंप खोलकर ट्रक आपरेटर्स की रोजी-रोटी छीन रही है.

महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी पहले ही ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर व सोलन में अल्ट्राटैक के बघेरी प्लांट से सीमेंट सप्लाई कर रही है. इसके अलावा इधनोटू डंप व रामपुर तक का सीमेंट बघेरी प्लांट से सप्लाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि थोड़ा बहुत काम यहां के ट्रक ऑपरेटर्स को दिया जा रहा था, उसे भी डंप खोलकर 50 किलोमीटर के दायरे तक सीमित किया जा रहा है.

खारसी सभा के महासचिव ने कंपनी को चेतावनी दी है कि डंप खोलने का फरमान वापिस लिया जाए अन्यथा ट्रक ऑपरेटर्स आंदोलन करेंगे.

Intro:स्लग। - अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट बाग्गा में फिर से आंदोलन शुरू करने की
तैयारी में ट्रक ऑपरेटर मंडी के नेरचौक और शिमला के घणाहटी में डंप खोलने का कड़ा विरोध कंपनी प्रबंधन से फरमान वापस लेने की अपील, जल्द बनेगी अगली रणनीति ऑपरेटरों का तर्क, पहले ही काम कम और नए डंप खुलने से पैदा होगी और अधिक समस्या
Body:Byte vishulConclusion:स्लग। - अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट बाग्गा में फिर से आंदोलन शुरू करने की
तैयारी में ट्रक ऑपरेटर मंडी के नेरचौक और शिमला के घणाहटी में डंप खोलने का कड़ा विरोध कंपनी प्रबंधन से फरमान वापस लेने की अपील, जल्द बनेगी अगली रणनीति ऑपरेटरों का तर्क, पहले ही काम कम और नए डंप खुलने से पैदा होगी और अधिक समस्या






वियो / ओ - अल्ट्राटैक सीमेट प्लांट बाग्गा में एक बार फिर से ट्रक ऑपरेटर आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार कंपनी द्वारा मंडी के नेरचौक व शिमला के घणाहटी में डंप खोलने का मामला तूल पकड़ रहा है। खारसी सभा का कहना है कि हालांकि दो दिन पहले ही ्बिलासपुर व सोलन जिलों की परिवहन सभाओं ने इस बाबत जोरदार ढंग से विरोध दर्ज करवाया था बावजूद इसके नए डंप खोलकर सीमेंट की डिमांड दे दी गई है। विडंबना यह है कि एक तो पहले से ही काम कम है और ऊपर से नए डंप खुलने से और अधिक समस्या उत्पन्न हो जाएगा। जल्द ही अगली रणनीति अख्तियार करने की जाएगी यह बात खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बैठक में कही उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि दो दिन पहले अल्ट्राटैक प्रबंधन परिवहन सभाओं के विरोध के बावजूद नेरचौक व घणाहटी में डंप खोलकर सीमेंट की डिमांड दे दी उन्होंने कहा कि बाग्गा स्थित यूनिट हैड ने डम्प खोलकर तानाशाही फरमान जारी कर दिया है, जिसे ट्रक ऑपरेटर बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाग्गा प्लांट में बिलासपुर व सोलन जिले के लगभग 3500 ट्रक -ढुलाई के कार्य में कार्यरत हैं, जिन्हें पहले ही बैंक की किस्तें देने तक के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही काम बहुत कम है, ऊपर से कंपनी डंप खोलकर ट्रक आपरेटरों की रोजी-रोटी छिनना चाहती है।
दौलत सिंह ठाकुर के अनुसार कंपनी पहले ही जिला ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर व सोलन में अल्ट्राटैक के बघेरी प्लांट से सीमेंट सप्लाई कर रही है। धनोटू डंप व रामपुर तक का सीमेंट बघेरी प्लांट से सप्लाई किया जा रहा है। अब जो थोड़ा बहुत काम यहां के ट्रक ऑपरेटरों को दिया जा रहा था, उसे भी अब डंप खोलकर 50 किलोमीटर के दायरे तक सीमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगता है कि कंपनी जानबूझ कर ट्रक ऑपरेटरों को उकसा रही है। उन्होंने यूनिट हैड को चेताया है कि वह डंप खोलने का फरमान तुरंत वापस लें, जिससे कंपनी का ढुलान कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा कि पहले जेपी कंपनी ने ट्रक ऑपरेटरों को बर्बाद किया है। अब अल्ट्राटैक भी उसी रास्ते पर चलने लगी है।

घणाहटी और नेरचौक में डंप खोलने का कड़ा विरोध करने के बावजूद कंपनी की ओर से डंप शुरू कर दिए गए, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि पहले ही काम कम है और अब ऊपर से नए हैंड स्थापित होने से ट्रक ऑपरेटरों के समक्ष समस्या पैदा हो जाएगी। कंपनी से आग्रह है कि दोनों डंप खोलने के फरमान को वापस ले अन्यथा कोई बड़ा रास्ता अपनाने को विवश होना पड़ेगा

बाइट दौलत राम ठाकुर महासचिव खारशी महासभा
बाइट। प्रेम सिंह रानिकोटला प्रधान यूनियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.