सुंदरनगर: पंजाब के लुधियाना में सीमेंट लेकर गए हिमाचल के ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 44 साल के सलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाल राम निवासी गांव कलोग के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सलेंद्र कुमार शनिवार को बरमाणा फैक्ट्री से लुधियाना सीमेंट लेकर पहुंचा. पार्क करते समय ट्रक एचटी लाइन की चपेट में आ गया. एचटी लाइन के संपर्क में आते ही ट्रक में करंट आ गया. करंट लगते ही चालक ने ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. चंद सेकेंड में ही चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया.
हादसे में ट्रक चालक की एक टांग व बाजू भी बिजली से बुरी तरह झुलस गए थे. मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने इसकी सूचना ट्रक मालिक व मृतक के परिजनों को दी. रविवार को मृतक के परिवार सहित ट्रक मालिक लुधियाना से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद डैहर लाए. ट्रक चालक का अंतिम संस्कार डैहर के श्मशानघाट में किया गया.
ट्रक चालक अपने पीछे एक बेटा, बेटी व पत्नी को छोड़ गया है. मृतक ट्रक चालक अति निर्धन परिवार से संबंध रखता है और ट्रक चलाकर अपने परिवार का खर्चा चलाता था. ट्रक चालक की मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिवार वालों ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है.