ETV Bharat / city

यूपी और पंजाब में मतदान जारी, किन्नौर में बर्फबारी, पढ़ें...10 बड़ी खबर - per capita income in himachal

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. किन्नौर में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला में 3 इंच के करीब (fresh snowfall in hp) बर्फबारी हुई है. हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
यूपी और पंजाब में मतदान जारी
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 11:03 AM IST

UP-पंजाब में वोटिंग, हिमाचल के सीएम ने आम जनता से की वोट करने की अपील

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का (UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION) फैसला होगा.

धार्मिक चिन्हों को स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म से जोड़ना ठीक नहीं: पीयूष गोयल

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हाल ही में हिजाब विवाद पर बयान दिया(Piyush Goyal statement on Hijab) है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने प्राथमिक जांच में पाया गया है कि धार्मिक चिन्हों की बजाय तय यूनिफार्म में ही स्कूल जाना चाहिए. इस मुद्दे पर कोर्ट जैसा फैसला सुनाएगा हम वैसी व्यवस्था करेंगे.

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी

किन्नौर में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला में 3 इंच के करीब (fresh snowfall in hp) बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पानी, बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल का जलवा, 50 साल में 300 गुणा की छलांग

हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में खेती बागवानी का अहम रोल रहा है. इसके अलावा पर्यटन सेक्टर में भी (Tourism Sector in Himachal) हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम किया है. यदि वर्ष 2020 में कोविड महामारी न आई होती तो यह (per capita income in himachal) आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो जाता.

बजट सत्र से पहले लंबित भुगतान को अदा करे सरकार, नहीं तो गंभीर होंगे परिणाम: एचआरटीसी पेंशनर्स

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत परिवहन कल्याणकारी विकास मंच (Retired Transport Welfare Development Forum) ने प्रदेश सरकार को अपनी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. मंच का कहना है कि अगर बजट सत्र से पहले उनकी लंबित मांगों तथा लंबित पड़े भुगतान को अदा नहीं किया गया, तो आने वाले विधानसभा चुनावों में इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: शनिवार को हिमाचल में कोरोना से 3 मौतें, घट रहे हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल में कोरोना के आज 285 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 2,047 (corona active case in himachal) रह गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,072 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.

शिमला नगर निगम के 226 करोड़ के बजट को वित्त कमेटी की मंजूरी, शहर के विकास कार्यों पर लगाई मुहर

शिमला नगर निगम 25 फरवरी को अपना बजट पेश कर सकता (MC Shimla Budget) है. शनिवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की (Shimla Municipal Corporation Finance committee ) बैठक पर इसको लेकर चर्चा की गई और निगम का बजट 25 या 26 फरवरी को पेश करने की बात कही गई. वहीं, वित्त कमेटी की बैठक में निगम के प्रस्तावित 226 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई.

शिमला में वार्डों के डिलिमिटेशन पर उठे सवाल, लोगों ने दर्ज करवाई आपत्तियां, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

शिमला नगर निगम वार्डों का डिलिमिटेशन (Delimitation of wards in Shimla) कर 34 वार्डों से 41 वार्ड बना दिए गए हैं. वार्डों के डिलिमिटेशन पर लोगों से 17 फरवरी तक आपत्तिया दर्ज करने का समय दिया गया था और 206 लोगों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज करवाई हैं. शनिवार को लोगों की आपत्तियों को अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने 16 वार्डों के लोगों की आपत्तियों को सुना.

नगर निगम मंडी में हो रहा क्षेत्रवाद, सिर्फ एक क्षेत्र के युवाओं को ही मिल रहा रोजगार: युवा कांग्रेस

नगर निगम मंडी में केवल एक क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. यह आरोप शनिवार को मंडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन कुमार ने (Youth congress PC in mandi) लगाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक क्षेत्र के युवाओं को ही रोजगार मिल रहा है, जिससे युवाओं में भारी रोष है.

DGP से लेकर NIA तक रहे जिस अफसर के कायल, आज उस IPS अरविंद नेगी पर देशद्रोह का आरोप

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS Arvind Digvijay Negi) की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस के उनके साथियों से लेकर उनके गांव तक के लोग हैरान हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक तेज तर्रार, निडर और इन्वेस्टिगेशन में माहिर अफसर पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हो रही है कि जिस नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA में उन्होंने 11 साल सेवाएं दीं, उसी NIA ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19 हजार 968 केस दर्ज, 673 की मौत

UP-पंजाब में वोटिंग, हिमाचल के सीएम ने आम जनता से की वोट करने की अपील

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का (UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION) फैसला होगा.

धार्मिक चिन्हों को स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म से जोड़ना ठीक नहीं: पीयूष गोयल

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हाल ही में हिजाब विवाद पर बयान दिया(Piyush Goyal statement on Hijab) है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने प्राथमिक जांच में पाया गया है कि धार्मिक चिन्हों की बजाय तय यूनिफार्म में ही स्कूल जाना चाहिए. इस मुद्दे पर कोर्ट जैसा फैसला सुनाएगा हम वैसी व्यवस्था करेंगे.

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी

किन्नौर में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला में 3 इंच के करीब (fresh snowfall in hp) बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पानी, बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल का जलवा, 50 साल में 300 गुणा की छलांग

हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में खेती बागवानी का अहम रोल रहा है. इसके अलावा पर्यटन सेक्टर में भी (Tourism Sector in Himachal) हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम किया है. यदि वर्ष 2020 में कोविड महामारी न आई होती तो यह (per capita income in himachal) आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो जाता.

बजट सत्र से पहले लंबित भुगतान को अदा करे सरकार, नहीं तो गंभीर होंगे परिणाम: एचआरटीसी पेंशनर्स

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत परिवहन कल्याणकारी विकास मंच (Retired Transport Welfare Development Forum) ने प्रदेश सरकार को अपनी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. मंच का कहना है कि अगर बजट सत्र से पहले उनकी लंबित मांगों तथा लंबित पड़े भुगतान को अदा नहीं किया गया, तो आने वाले विधानसभा चुनावों में इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: शनिवार को हिमाचल में कोरोना से 3 मौतें, घट रहे हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल में कोरोना के आज 285 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 2,047 (corona active case in himachal) रह गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,072 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.

शिमला नगर निगम के 226 करोड़ के बजट को वित्त कमेटी की मंजूरी, शहर के विकास कार्यों पर लगाई मुहर

शिमला नगर निगम 25 फरवरी को अपना बजट पेश कर सकता (MC Shimla Budget) है. शनिवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की (Shimla Municipal Corporation Finance committee ) बैठक पर इसको लेकर चर्चा की गई और निगम का बजट 25 या 26 फरवरी को पेश करने की बात कही गई. वहीं, वित्त कमेटी की बैठक में निगम के प्रस्तावित 226 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई.

शिमला में वार्डों के डिलिमिटेशन पर उठे सवाल, लोगों ने दर्ज करवाई आपत्तियां, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

शिमला नगर निगम वार्डों का डिलिमिटेशन (Delimitation of wards in Shimla) कर 34 वार्डों से 41 वार्ड बना दिए गए हैं. वार्डों के डिलिमिटेशन पर लोगों से 17 फरवरी तक आपत्तिया दर्ज करने का समय दिया गया था और 206 लोगों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज करवाई हैं. शनिवार को लोगों की आपत्तियों को अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने 16 वार्डों के लोगों की आपत्तियों को सुना.

नगर निगम मंडी में हो रहा क्षेत्रवाद, सिर्फ एक क्षेत्र के युवाओं को ही मिल रहा रोजगार: युवा कांग्रेस

नगर निगम मंडी में केवल एक क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. यह आरोप शनिवार को मंडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन कुमार ने (Youth congress PC in mandi) लगाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक क्षेत्र के युवाओं को ही रोजगार मिल रहा है, जिससे युवाओं में भारी रोष है.

DGP से लेकर NIA तक रहे जिस अफसर के कायल, आज उस IPS अरविंद नेगी पर देशद्रोह का आरोप

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS Arvind Digvijay Negi) की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस के उनके साथियों से लेकर उनके गांव तक के लोग हैरान हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक तेज तर्रार, निडर और इन्वेस्टिगेशन में माहिर अफसर पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हो रही है कि जिस नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA में उन्होंने 11 साल सेवाएं दीं, उसी NIA ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19 हजार 968 केस दर्ज, 673 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.