ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - fraud case in una

ऊना के जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक का (Una BJP Mandal Meeting) आयोजन किया गया. वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रुप से बैठक में शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विचार मंथन किया गया. जिला ऊना में एक पिता पर अपने ही 12 वर्षीय बेटे के साथ गलत हरकत करने (sexual abuse with minor boy) का मामला सामने आया है. पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:03 PM IST

Una BJP Mandal Meeting: भाजपा ने तैयार की मिशन रिपीट की रणनीति, सतपाल सत्ती ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

ऊना के जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक का (Una BJP Mandal Meeting) आयोजन किया गया. वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रुप से बैठक में शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विचार मंथन किया गया.

शर्मनाक! ऊना में नाबालिग के साथ कुकर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार

जिला ऊना में एक पिता पर अपने ही 12 वर्षीय बेटे के साथ गलत हरकत करने (sexual abuse with minor boy) का मामला सामने आया है. पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब में 26 दिसंबर को आयोजित होगी राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

गुरु भूमि पांवटा साहिब में वर्ष की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन (masters athletics competition organized in Paonta Sahib) 26 दिसंबर को किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर (Baldev Tomar will inaugurate masters athletics competition) करेंगे. समापन समारोह व पुस्कार वितरण हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Minister Sukhram will do prize distribution) द्वारा किया जाएगा.

पांवटा साहिब में देखरेख के अभाव में बदहाल हुए सार्वजनिक शौचालय, नगर परिषद के दावे फेल

एक ओर जहां सरकार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है और हर घर शौचालय अभियान चलाए हुए है तो वहीं, दूसरी ओर धरातल पर सरकार के सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. बात अगर सिरमौर जिले के विकासखंड पांवटा साहिब की करें तो यहां सार्वजनिक शौचालयों की हालत बेहद (Bad condition of public toilets in Paonta) खराब है. इन शौचालयों में गंदगी को अंबार लगे हैं. न तो यहां पानी की उचित व्यवस्था है और न ही सफाई. ऐसे में यहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक दिन चलाने के बाद वाया भंडारणु बस सेवा फिर बंद, लोग परेशान

करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत एचआरटीसी ने वाया भंडारणु बस सेवा एक दिन चलाने के बाद ही बंद कर दी (Via Bhandarnu Bus Service) गई है. वहीं, बस सेवा बंद होने से जनता में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि अगर बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो जनता सड़कों में उतर कर अंदोलन करेगी.

मंडी: ससुराल जा रहे युवक के साथ हादसा, खाई में मिला शव

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी में 36 वर्षीय युवक (Man dies falling ditch in Seri Kothi) की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया हैं. युवक की मौत 200 फुट गहरी खाई (Accident in Seri Kothi of Mandi) में गिरने के कारण हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन 2 दिनों बाद उसका शव गहरी खाई से बरामद हुआ है. रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

UNA: पूर्व डीजीपी के पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

हरोली उपमंडल के पूबोवाल निवासी एक व्यक्ति ने रिटायर्ड डीजीपी डीएस मन्हास के पुत्र (Fraud case filed against former DGP son and daughter-in-law) और पुत्रवधू पर जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में (fraud case in una) धोखाधड़ी करने का आरोप जड़ते हुए मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता नहीं अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों द्वारा जमीन की खरीद के बदले दिए गए चेक फ्रॉड पाए गए हैं.

सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने कहा कि भाजपा सरकार अधूरे कामों का उद्घाटन करके लोगों को गुमराह करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Sudhir Sharma on jairam government) विधानसभा सत्र के दौरान जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी निर्माणाधीन सब्जी मंडी परिसर के अधूरे कार्य का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

कांगड़ा: थुरल खास के सुमित राणा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, इलाके में खुशी की लहर

थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में (Sumit Rana became lieutenant in the Indian Army) लेफ्टिनेंट बनकर शामिल हुए हैं. सुमित राणा अपनी सेवाए फॉर कुमाऊं रेजीमेंट में देंगे. सुमित राणा के दादा जगदीश चंद्र राणा ऑनरी कैप्टन 12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके पिता चरणजीत सिंह भी ऑनरी कैप्टन 11 डोगरा में अपनी सेवा

हिमाचली पर्यटन को पंख देगा एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम: सेब बगीचों में देखो फूलों की बहार, पैकेज एक हजार

पर्यटकों का पसंदीदा पहाड़ी डेस्टीनेशन (Hill destination himachal) हिमाचल अब नए आकर्षण के साथ उनका स्वागत करेगा. एप्पल बाउल (Apple Bowl Himachal) कहे जाने वाला हिमाचल एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम (Apple Blossom Tour Program in Himachal) आयोजित करेगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम शुरू करेगा. इसका आरंभिक प्लान तैयार किया गया है.

ये भी पढे़ं: देशभर में चल रहा हुतात्मा सर्वेक्षण अभियान, स्वाधीनता सेनानियों की जानकारी जुटा रहे कार्यकर्ता

Una BJP Mandal Meeting: भाजपा ने तैयार की मिशन रिपीट की रणनीति, सतपाल सत्ती ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

ऊना के जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक का (Una BJP Mandal Meeting) आयोजन किया गया. वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रुप से बैठक में शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विचार मंथन किया गया.

शर्मनाक! ऊना में नाबालिग के साथ कुकर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार

जिला ऊना में एक पिता पर अपने ही 12 वर्षीय बेटे के साथ गलत हरकत करने (sexual abuse with minor boy) का मामला सामने आया है. पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब में 26 दिसंबर को आयोजित होगी राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

गुरु भूमि पांवटा साहिब में वर्ष की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन (masters athletics competition organized in Paonta Sahib) 26 दिसंबर को किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर (Baldev Tomar will inaugurate masters athletics competition) करेंगे. समापन समारोह व पुस्कार वितरण हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Minister Sukhram will do prize distribution) द्वारा किया जाएगा.

पांवटा साहिब में देखरेख के अभाव में बदहाल हुए सार्वजनिक शौचालय, नगर परिषद के दावे फेल

एक ओर जहां सरकार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है और हर घर शौचालय अभियान चलाए हुए है तो वहीं, दूसरी ओर धरातल पर सरकार के सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. बात अगर सिरमौर जिले के विकासखंड पांवटा साहिब की करें तो यहां सार्वजनिक शौचालयों की हालत बेहद (Bad condition of public toilets in Paonta) खराब है. इन शौचालयों में गंदगी को अंबार लगे हैं. न तो यहां पानी की उचित व्यवस्था है और न ही सफाई. ऐसे में यहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक दिन चलाने के बाद वाया भंडारणु बस सेवा फिर बंद, लोग परेशान

करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत एचआरटीसी ने वाया भंडारणु बस सेवा एक दिन चलाने के बाद ही बंद कर दी (Via Bhandarnu Bus Service) गई है. वहीं, बस सेवा बंद होने से जनता में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि अगर बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो जनता सड़कों में उतर कर अंदोलन करेगी.

मंडी: ससुराल जा रहे युवक के साथ हादसा, खाई में मिला शव

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी में 36 वर्षीय युवक (Man dies falling ditch in Seri Kothi) की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया हैं. युवक की मौत 200 फुट गहरी खाई (Accident in Seri Kothi of Mandi) में गिरने के कारण हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन 2 दिनों बाद उसका शव गहरी खाई से बरामद हुआ है. रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

UNA: पूर्व डीजीपी के पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

हरोली उपमंडल के पूबोवाल निवासी एक व्यक्ति ने रिटायर्ड डीजीपी डीएस मन्हास के पुत्र (Fraud case filed against former DGP son and daughter-in-law) और पुत्रवधू पर जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में (fraud case in una) धोखाधड़ी करने का आरोप जड़ते हुए मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता नहीं अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों द्वारा जमीन की खरीद के बदले दिए गए चेक फ्रॉड पाए गए हैं.

सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने कहा कि भाजपा सरकार अधूरे कामों का उद्घाटन करके लोगों को गुमराह करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Sudhir Sharma on jairam government) विधानसभा सत्र के दौरान जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी निर्माणाधीन सब्जी मंडी परिसर के अधूरे कार्य का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

कांगड़ा: थुरल खास के सुमित राणा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, इलाके में खुशी की लहर

थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में (Sumit Rana became lieutenant in the Indian Army) लेफ्टिनेंट बनकर शामिल हुए हैं. सुमित राणा अपनी सेवाए फॉर कुमाऊं रेजीमेंट में देंगे. सुमित राणा के दादा जगदीश चंद्र राणा ऑनरी कैप्टन 12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके पिता चरणजीत सिंह भी ऑनरी कैप्टन 11 डोगरा में अपनी सेवा

हिमाचली पर्यटन को पंख देगा एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम: सेब बगीचों में देखो फूलों की बहार, पैकेज एक हजार

पर्यटकों का पसंदीदा पहाड़ी डेस्टीनेशन (Hill destination himachal) हिमाचल अब नए आकर्षण के साथ उनका स्वागत करेगा. एप्पल बाउल (Apple Bowl Himachal) कहे जाने वाला हिमाचल एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम (Apple Blossom Tour Program in Himachal) आयोजित करेगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम शुरू करेगा. इसका आरंभिक प्लान तैयार किया गया है.

ये भी पढे़ं: देशभर में चल रहा हुतात्मा सर्वेक्षण अभियान, स्वाधीनता सेनानियों की जानकारी जुटा रहे कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.