CM जयराम का 'मेरी मंडी' का नारा सिर्फ जुमला, कुल्लू के साथ भेदभाव करना पड़ेगा महंगा: सुंदर ठाकुर
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर पर (Sunder Singh Thakur Target CM Jairam) खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरी मंडी कहकर विकास करने की बात तो करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि सीएम ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के अलावा कहीं भी विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू के साथ भी सीएम जयराम ने भेदभाव किया है जो उन्हें महंगा पड़ेगा.
हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल
हिमाचल विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 6 गारंटियों का ऐलान किया है. आज मंडी में रैली के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) प्रदेश की जनता को 5वीं और 6वीं गारंटी दी. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद थे.
जयराम सरकार से नाराज आईएएस निशा सिंह, राज्यपाल को लिखी चिट्ठी
प्रदेश में सीनियोरिटी को सुपरसीड करके मुख्य सचिव की तैनाती का मामला सुर्खियों में आ गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने सीनियोरिटी को सुपरसीड करने से जुड़े मामले में राज्यपाल को पत्र लिखा (ACS Nisha Singh letter to the Governor) है. पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में लंपी वायरस ने ली 2630 गौवंश की जान, खतरे में 35,147 पशुधन
lumpy virus in Himachal: लंपी वायरस से पिछले 24 घंटो में 170 पशुओं की मौत हो गई. वहीं, अब तक 35147 एक्टिव केस हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक हिमाचल में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या 2460 तक पहुंच गई है. पढे़ं पूरी खबर..
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार पहुंचे शिमला, कहा: जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगी टिकट
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार (Congress Central Screening Committee) शुक्रवार को शिमला स्थित हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (Umang Singhar reached Shimla) पहुंचे. शिमला पहुंच कर उन्होंने नेताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की. इस दौरान नेता सिंघार को विश्वास दिलाने में लगे रहे कि वे अपनी विधानसभा सीट से सबसे प्रबल दावेदार हैं. लेकिन उन्होंने साफ किया कि जो मजबूत दावेदार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...
सुजानपुर में बोले CM जयरामः भाजपा में जल्द शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता
सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया (CM Jairam Sujanpur Tour) है. उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से किसी कांग्रेसी नेता का भाजपा में शामिल होने की ओर इशारा किया है. वहीं, सीएम ने विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भी पलटवार किया (CM Jairam on Vikramaditya Singh) है.
हिमाचल में बेरोजगारी का आलम : एक पद के लिए 22,000 और 88 पदों के लिए 92 हजार आवेदन
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Technical University Hamirpur) में 1 पद के लिए 22 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने आवेदन किया है.जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पद को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग 9 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. वहीं, सचिवालय में क्लर्क के 88 पदों के लिए 1,08,221 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 92,000 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं, जो लिखित परीक्षा देंगे.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को चुनावी रैलियां बताकर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगया (Vikramaditya Singh on CM Jairam thakur) है. उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन कैबिनेट की बैठक बुला रही है और बिना बजट के घोषणाएं कर रही है.
भारत छोड़ने पर ध्यान देने वाले राहुल गांधी जोड़ने की चिंता न करें: अनुराग ठाकुर
सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रही भारत जोड़ो यात्राल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Anurag Thakur Target Rahul Gandhi) भारत छोड़ने पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में वह पहले से ही मजबूत भारत को जोड़ने की चिंता न करें.
वीरभद्र सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर सीएस बने थे वीसी फारका, नाराज तीन IAS चले गए थे अवकाश पर
जयराम सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर आईएएस आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाने का मामला विवादों में आ गया है. ये विवाद स्वर्गीय वीरभद्र सिंह सरकार के समय का वाक्या याद दिला दिया (Chief Secretary controversy in Himachal) है. उस समय भी सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सीनियोरिटी को सुपरसीड कर वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया था. जिससे नाराज होकर तीन आईएएस अवकाश पर चले गए (Former CM Virbhadra CS VC Farka) थे.
ये भी पढ़ें: निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी