मंडी: सिराज विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा पेश आया है. उप तहसील छतरी के गतू गांव के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. हादसा बुधवार को दोपहर करीब दो बजे के करीब हुआ है.
अनियंत्रित कार खाई में गिरी
मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक छतरी से अपने घर की तरफ कार से आ रहे थे. छतरी-गतू मार्ग पर अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई.
मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल
मृतकों की पहचान रजनीश(28 वर्षीय ) पुत्र परमदेव, निवासी लस्सी, ओम प्रकाश(29 वर्षीय ) पुत्र ज्ञान चंद, निवासी झमाच्छ और चमन लाल, पुत्र ज्ञान चंद के रूप में हुई है. ओम प्रकाश और चमन लाल सगे भाई थे. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, सीटू ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार