ETV Bharat / city

मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 65 किलो भुक्की और 98 किलो नाग छतरी बरामद - नाग छतरी के एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला में हाल ही नशा तस्करी के दो मामले सामने आए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

Three people arrested with Nag Chhatri and Poppy Straw in Mandi
65 किलो भुक्की के साथ तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:33 PM IST

मंडी: जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला औट थाना के तहत और दूसरा मामला फॉरेस्ट एक्ट के तहत सामने आया है. पहले मामले में पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने 98 किलो जंगली खेती नाग छतरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ‌

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ संदली मोड़ के पास गश्त पर थे. इतने में कुल्लू की तरफ से एक कार तेज रफ्तार के साथ आई. इसमें सवार दो लोग पुलिस को देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर ब्यास नदी की तरफ भाग गए.

दोनों आरोपी नदी के पास से गिरफ्तार

इंस्पेक्टर ललित महंत ने अपनी टीम के साथ रात भर इन लोगों की तलाश जारी रखी और सुबह के समय दोनों को नदी किनारे से हिरासत में ले लिया. इसके बाद इन्हें गाड़ी के पास लाया गया और उसकी तलाशी ली गई.

वीडियो

पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की की बरामद

कार से पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की बरामद की. पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय भोला सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह शामिल हैं. यह दोनों ही पंजाब के लुधिायाना के रहने वाले हैं.

दूसरे मामले में 98 किलो नाग छतरी बरामद

वहीं, दूसरे मामले में औट थाना के एएसआई आल्मगिरी अपनी टीम के साथ बनाला के पास नाके पर मौजूद थे. नाके पर इन्होंने कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें से 98 किलो नाग छतरी बरामद की गई.

फॉरेस्ट एक्ट तहत मामला दर्ज

इस मामले में 41 वर्षीय श्याम बहादुर को फॉरेस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाला है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की उठाई मांग, सीएम को भेजा मांगपत्र

मंडी: जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला औट थाना के तहत और दूसरा मामला फॉरेस्ट एक्ट के तहत सामने आया है. पहले मामले में पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने 98 किलो जंगली खेती नाग छतरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ‌

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ संदली मोड़ के पास गश्त पर थे. इतने में कुल्लू की तरफ से एक कार तेज रफ्तार के साथ आई. इसमें सवार दो लोग पुलिस को देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर ब्यास नदी की तरफ भाग गए.

दोनों आरोपी नदी के पास से गिरफ्तार

इंस्पेक्टर ललित महंत ने अपनी टीम के साथ रात भर इन लोगों की तलाश जारी रखी और सुबह के समय दोनों को नदी किनारे से हिरासत में ले लिया. इसके बाद इन्हें गाड़ी के पास लाया गया और उसकी तलाशी ली गई.

वीडियो

पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की की बरामद

कार से पुलिस ने 65 किलो 720 ग्राम भुक्की बरामद की. पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय भोला सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह शामिल हैं. यह दोनों ही पंजाब के लुधिायाना के रहने वाले हैं.

दूसरे मामले में 98 किलो नाग छतरी बरामद

वहीं, दूसरे मामले में औट थाना के एएसआई आल्मगिरी अपनी टीम के साथ बनाला के पास नाके पर मौजूद थे. नाके पर इन्होंने कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें से 98 किलो नाग छतरी बरामद की गई.

फॉरेस्ट एक्ट तहत मामला दर्ज

इस मामले में 41 वर्षीय श्याम बहादुर को फॉरेस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाला है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की उठाई मांग, सीएम को भेजा मांगपत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.