मंडीः रविवार को पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी टीजीटी आर्ट्स के पदों के लिए विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. जिला में 970 अभ्यर्थियों के लिए 8 सेंटर स्थापित किए गए थे. कोरोना महामारी के बीच हो रही इस परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों में थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर के प्रबंध किए गए थे.
टीजीटी आर्ट्स के पदों के लिए परीक्षा आयोजित
वल्लभ कॉलेज मंडी में चार परीक्षा केंद्रों में 480 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. परीक्षा के सुपरिटेंडेंट जसवंत सिंह ने बताया कि वल्लभ कॉलेज मंडी के चार केंद्रों में 410 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वहीं, 70 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से बताई गई सभी गाइडलाइन का पालन किया गया. अभ्यर्थियों को थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर के बाद ही परीक्षा हॉल में भेजा गया. परीक्षा हॉल में भी सेनिटाइजर और परीक्षा निरीक्षक के लिए ग्लब्स का प्रबंध किया गया है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके .
हिमाचल प्रदेश चयन आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश चयन आयोग की ओर से यह परीक्षा आयोजित करवाई गई है. प्रदेशभर से 26137 अभ्यर्थियों को चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी किए थे. वहीं, कोरोना की चपेट में आए अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन ने डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर छिपणू में भी विशेष परीक्षा केंद्र बनाया था.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी ने रोकी रफ्तार, 3 नेशनल हाईवे समेत 206 सड़कें बंद