मंडीः सावन का महीना शुरू होते ही छोटी काशी मंडी भोले बाबा की भक्ति में लीन हो जाती है और लोग शिव की महिमा का खूब गुणगान करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण सभी मदिरों के कपाट बंद हैं. इसका असर सावन महीना शुरू होने पर भी दिख रहा है.
भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय है. लोगों की मान्यता के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से सावन के महोने में शिव की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण मंदिरों के कपाट अभी भी श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. छोटी काशी मंडी के भूतनाथ मंदिर परिसर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
बाबा भूतनाथ मंदिर मठ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि बाबा भूतनाथ मंदिर में सावन माह के शुरू होते ही विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण सामाजिक दूरी को लेकर मंदिर के कपाट बंद ही रखे गए हैं.
मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सावन माह में बाबा भूतनाथ मंदिर के कपाट बंद रहे हो. उन्होंने कहा कि सावन माह में भगवान शिव के पूजन के लिए जो भी परंपराएं है उनको निभाया जा रहा है. यदि परंपराओं में कोई कमी रहती है तो उसको आने वाले समय में पूरा कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और सभी जगह इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो रहे हैं. प्रदेश में भी इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए गए है. मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं, राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है जिसके चलते प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इस साल नहीं होगी प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले पर भी लगा प्रतिबंध
ये भी पढ़ें- मनाली में सेब और नाशपाती का सीजन शुरू, ढुलाई के लिए मजदूर न मिलने से बढ़ी बागवानों की चिंता