मंडीः श्री हाटेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति ने गांव नेहरा में पिछले 5 महीनों से कैंसर से पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी है. समिति के प्रधान नंदलाल ठाकुर ने कहा कि ये बच्ची दसवीं कक्षा में पढ़ती है. बेटी के कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट गया है.
मंदिर समिति की ओर से माता के आशीर्वाद के रूप में परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान की गई. वहीं, मंदिर में लड़की के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई.
इस अवसर पर मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सीमा की दादी गोपली की आंखों से उस समय आंसू छलक गए जब वह अपनी पोती का दर्द बयान करने लगी.
बता दें कि बीते पांच महीनों से सीमा का इलाज पीजीआई में चल रहा है, लेकिन सीमा के इलाज में परिवार को आर्थिक दिक्कतें पेश आ रही हैं. प्रदेश सरकार ने भी पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की है.
ये भी पढ़ेः दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा