मंडीः जिला मंडी के अवाहदेवी-सरकाघाट मार्ग पर हयोड गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक दंपति के घर से करीब दस लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
चोरों ने पहले मकान के गेट का ताला तोड़ा और फिर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद चोरों ने कमरे में अलमारी का लॉक तोड़ा और आभूषणों को लेकर फरार हो गए हैं. घटना के वक्त दंपत्ति स्कूल में था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंजीत राम और उनकी पत्नी पेशे से अध्यापक हैं. दोनों अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. दोपहर बाद जब दोनों अपने घर पहुंचे तो घर, कमरे का ताला टूटा हुआ पाया और घर के अंदर रखी अलमारी भी टूटी हुई थी.
दोनों ने हाल ही में शादी की थी और दुल्हन के सारे जेवरात अलमारी में ही थे. इस बारे अध्यापक ने सरकाघाट पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं.
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात को बड़े सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है. इस वारदात में किसी करीबी का हाथ होने का भी अंदेशा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नर्सों की कमी झेल रहा सीएम के गृह जिले का अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी
ये भी पढ़ें- मेरे पिता BJP के MLA नहीं...तो उन्हें निष्कासित करें, हर जगह अपमान करना गलत: आश्रय शर्मा