सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर की पुलिस ने जीप से कैश चोरी करके फरार हुए चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी की पहचान राज कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है.
बता दें कि उपमंडल के कनैड में एक व्यापारी अपनी जीप को पार्क करके सोने चला गया. इसी बीच आरोपियों ने जीप के डैशबोर्ड में रखे 50 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार चल रहा है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी पेशेवर चोर हैं और नालागढ़ में हुए एटीएम चोरी के मामले में शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजह दिया है.
ये भी पढ़ें: भोरंज की कोरोना योद्धा सरोज कुमारी पहुंची घर, परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत