ETV Bharat / city

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के चाचा की कोरोना से मौत, घर पर ली अंतिम सांस - सुंदरनगर न्यूज

प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

Sundernagar MLA Rakesh Jamwal Uncle died due to corona
Sundernagar MLA Rakesh Jamwal Uncle died due to corona
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:47 AM IST

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

रणदीप जम्‍वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं, उसके बाद बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. वहीं, बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से सुंदरनगर घर लाए थे. वहीं, मंगलवार सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली.

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह 5 बजे उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है. उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि मृतक रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड सुंदरनगर के सब स्टेशन उपमंडल में तैनात थे. गौरतलब हो कि विधायक राकेश जम्‍वाल भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्‍वस्‍थ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 9 दिन में 4 हजार से ज्यादा मामलों के साथ कुल आंकड़े 26 हजार के पार

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

रणदीप जम्‍वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं, उसके बाद बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. वहीं, बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से सुंदरनगर घर लाए थे. वहीं, मंगलवार सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली.

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह 5 बजे उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है. उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि मृतक रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड सुंदरनगर के सब स्टेशन उपमंडल में तैनात थे. गौरतलब हो कि विधायक राकेश जम्‍वाल भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्‍वस्‍थ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 9 दिन में 4 हजार से ज्यादा मामलों के साथ कुल आंकड़े 26 हजार के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.