मंडीः जिले के सुंदरनगर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. चोरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. बीबीएमबी कॉलोनी में एक ही रात में चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है.
चोरों ने एक दुकान और बीबीएमबी एक्सईएन के घर में सेंध लगाई है. दुकानदार ने बताया कि इस वारदात से उसे लगभग दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
बीएसएल थाना प्रभारी कमल कांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़े- शिमला में जाम की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल