कुल्लू: सरकार के फरमान के कारण अब स्कूली बच्चों को स्कूल आने व घर जाने के लिए बस सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिससे छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं.
मंडी लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि बंजार हादसे के बाद सरकार ने ओवरलोडिंग ना करने का फरमान जारी किया है, लेकिन जनता के लिए कोई सुविधा नहीं दी है. उन्होंने कहा कि फरमान के कारण स्कूली बच्चों सहित आम सवारियां बस में सफर नहीं कर पा रही है. ऐसे में सरकार को पहले बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी फिर निर्देश जारी करना चाहिए.
कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि निर्देश के अनुसार एक भी व्यक्ति बस में खड़ा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बंजार हादसे में लापरवाही हुई है और परिवहन मंत्री की प्रतिक्रिया से ये स्पष्ट हुआ है कि वे बस मालिक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा कहा कि बस काफी पुरानी थी और जिस अधिकारी ने इस बस को पास किया था, उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए