करसोग: जिला मंडी के करसोग में तीन दिन से जारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है. खासकर स्टोन फ्रूट में रही फ्लावरिंग को लगातार हो रही बारिश से काफी नुकसान हुआ है. जोर से पड़ रही भारी बारिश के कारण स्टोन फ्रूट पर हुई फ्लावरिंग झड़ गई है.
बारिश ने बागवानों की स्टोन फ्रूट की अच्छी पैदावार की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. लगातार बारिश के कारण किसान और बागवान खेतों और बगीचों में काम भी नहीं कर पा रहे हैं. यही नहीं मार्च महीने में कम ऊंचाई वाले स्थानों में हो रही बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से सर्दी फिर लौट आई है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मौसम विभाग की माने तो मध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी मौसम 19 मार्च तक खराब रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: राजकुमार राणा ने लैब टेक्नीशियन से सफर शुरू कर बनाई 2 यूनिवर्सिटीज