ETV Bharat / city

MANDI: निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ, 36 दिव्यांगजनों को लगाए कृत्रिम अंग - मंडी में दिव्यांगजनों के लिए शिविर

दिव्यांगजनों की सुविधा को समर्पित राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 'सक्षम कैंप' बुधवार को मंडी में आरंभ हुआ. मंडी के (State Level Artificial Limb Transplant Camp) ब्यास सदन, भ्यूली में लगाए इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने किया. शिविर के पहले दिन लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के 36 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.

rtificial Limb Transplant Camp Mandi
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:08 PM IST

मंडी: दिव्यांगजनों की सुविधा को समर्पित राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 'सक्षम कैंप' बुधवार को मंडी में आरंभ हुआ. मंडी के ब्यास सदन, भ्यूली में लगाए इस शिविर का शुभारंभ (State Level Artificial Limb Transplant Camp) अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने किया. शिविर के पहले दिन (Free camp for Disabled people Mandi) लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के 36 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.

16 दिसंबर को बिलासपुर और 17 व 18 दिसंबर को मंडी जिले के दिव्यांगजनों का निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा. शिविर में अब तक 225 दिव्यांगजनों का पंजीकरण (Free artificial limb transplant Himachal) किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त यदि कोई जरूरतमंद पंजीकरण के बिना भी शिविर में आते हैं, तो उन्हें भी निःशुल्क कृत्रिम अंग की सहायता दी जाएगी. शिविर में अंग प्रत्यारोपण का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग (Bhagwan Mahaveer Help Committee Jaipur) से लगाया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग लिए उनका आभार जताया. उन्होंने बताया के इस शिविर में मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

वहीं, जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल ने बताया कि भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के अब तक पूरे भारत में 19 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क अंग प्रत्यारोपण कर चुकी है. इसके अलावा संस्था ने विदेशों में भी 35 हजार लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया है. वहीं, जिला दिव्यांग कल्याण संघ की अध्यक्ष हेम लता पठानिया ने मंडी में पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: Natural Farming Seminar: हिमाचल में महिला किसान भी सुनेंगी पीएम मोदी का संबोधन

मंडी: दिव्यांगजनों की सुविधा को समर्पित राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 'सक्षम कैंप' बुधवार को मंडी में आरंभ हुआ. मंडी के ब्यास सदन, भ्यूली में लगाए इस शिविर का शुभारंभ (State Level Artificial Limb Transplant Camp) अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने किया. शिविर के पहले दिन (Free camp for Disabled people Mandi) लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के 36 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.

16 दिसंबर को बिलासपुर और 17 व 18 दिसंबर को मंडी जिले के दिव्यांगजनों का निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा. शिविर में अब तक 225 दिव्यांगजनों का पंजीकरण (Free artificial limb transplant Himachal) किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त यदि कोई जरूरतमंद पंजीकरण के बिना भी शिविर में आते हैं, तो उन्हें भी निःशुल्क कृत्रिम अंग की सहायता दी जाएगी. शिविर में अंग प्रत्यारोपण का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग (Bhagwan Mahaveer Help Committee Jaipur) से लगाया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग लिए उनका आभार जताया. उन्होंने बताया के इस शिविर में मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

वहीं, जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल ने बताया कि भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के अब तक पूरे भारत में 19 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क अंग प्रत्यारोपण कर चुकी है. इसके अलावा संस्था ने विदेशों में भी 35 हजार लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया है. वहीं, जिला दिव्यांग कल्याण संघ की अध्यक्ष हेम लता पठानिया ने मंडी में पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: Natural Farming Seminar: हिमाचल में महिला किसान भी सुनेंगी पीएम मोदी का संबोधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.