ETV Bharat / city

विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए देव स्थलों से अयोध्या भेजी पवित्र मिट्टी और जल - विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल

हिमाचल के सभी प्रमुख देवस्थानों से मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है तो इसी कड़ी में छोटी-काशी मंडी के प्रमुख देवस्थानों शिकारी माता, देव बड़ा कमरुनाग, बूढ़ाकेदार, मुरारी माता व सुखदेव वाटिका के साथ-साथ अन्य प्रमुख देव स्थलों की मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए है.

VHP Sundernagar
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:34 AM IST

मंडी: विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश की सुंदरनगर इकाई ने राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए छोटी-काशी मंडी के पवित्र स्थलों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या भेजे हैं. जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए छोटी-काशी मंडी के पवित्र स्थलों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए है.

जिलाध्यक्ष रोहतास वर्मा और प्रान्त सत्संग प्रमुख रमेश परमार की अध्यक्षता में अयोध्या यह शुभ कार्य किया गया है. देश के साथ हिमाचल के लोगों का यही सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जो लंबे संघर्ष के बाद साकार होने जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके लिए हिमाचल के सभी प्रमुख देवस्थानों से मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है तो इसी कड़ी में छोटी-काशी मंडी के प्रमुख देवस्थानों शिकारी माता, देव बड़ा कमरुनाग, बूढ़ाकेदार, मुरारी माता व सुखदेव वाटिका के साथ-साथ अन्य प्रमुख देव स्थलों की मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए है.

अति शीघ्र ही यह मिटी और जल अयोध्या मे बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की दीवारों में लगाई जाएगी और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. जानकारी देते हुए सुखदेव वाटिका सुंदरनगर के बाबा गिरी महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए सुखदेव वाटिका, मुरारी माता, शिकारी माता बड़ा देव कमरूनाग और अन्य पवित्र स्थलों से मिट्टी और जल अयोध्या भेजे गए हैं जो राम मंदिर निर्माण में लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर के इस विद्यालय का 12वीं का रिजल्ट रहा 96.4%, 14 छात्रों ने हासिल किए 400 से ज्यादा नंबर

मंडी: विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश की सुंदरनगर इकाई ने राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए छोटी-काशी मंडी के पवित्र स्थलों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या भेजे हैं. जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए छोटी-काशी मंडी के पवित्र स्थलों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए है.

जिलाध्यक्ष रोहतास वर्मा और प्रान्त सत्संग प्रमुख रमेश परमार की अध्यक्षता में अयोध्या यह शुभ कार्य किया गया है. देश के साथ हिमाचल के लोगों का यही सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जो लंबे संघर्ष के बाद साकार होने जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके लिए हिमाचल के सभी प्रमुख देवस्थानों से मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है तो इसी कड़ी में छोटी-काशी मंडी के प्रमुख देवस्थानों शिकारी माता, देव बड़ा कमरुनाग, बूढ़ाकेदार, मुरारी माता व सुखदेव वाटिका के साथ-साथ अन्य प्रमुख देव स्थलों की मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए है.

अति शीघ्र ही यह मिटी और जल अयोध्या मे बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की दीवारों में लगाई जाएगी और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. जानकारी देते हुए सुखदेव वाटिका सुंदरनगर के बाबा गिरी महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए सुखदेव वाटिका, मुरारी माता, शिकारी माता बड़ा देव कमरूनाग और अन्य पवित्र स्थलों से मिट्टी और जल अयोध्या भेजे गए हैं जो राम मंदिर निर्माण में लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर के इस विद्यालय का 12वीं का रिजल्ट रहा 96.4%, 14 छात्रों ने हासिल किए 400 से ज्यादा नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.