सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के डैहर के मुख्य बाजार में बुधवार को आसमानी बिजली गिरने से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश के साथ-साथ विभिन्न जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है.
स्थानीय निवासी रोशनलाल वर्मा ने बताया कि डैहर बाजार के मुख्य चौक पर दोपहर हल्की बारिश हुई, जिसके बाद लोग आसपास की दुकानों में खड़े हुए थे. इसी बीच अचानक आसमान से आसमानी बिजली चौक स्थित बिजली के खंबे और पीपल के पेड़ पर जा गिरी.
रोशनलाल वर्मा ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से पीपल के पेड़ व बिजली के खंभे को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: घाटे के चलते BSNL का ट्रेनिंग सेंटर बंद, कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए जाना होगा दूसरे राज्य