मंडी: जिला मंडी के मंडी मनाली फोरलेन की जद में आए ऑट के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला. उन्होंने डीसी से उनकी दुकानों को पुनः स्थापित करने की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि लगभग तीन साल पहले फोरलेन निर्माण कार्य के चलते उनकी दुकानों को हटा दिया गया था और दोबारा दुकान की स्थापना के लिए सरकार ने आज तक उनकी कोई मदद नहीं की है. मंडी-मनाली फोरलेन की जद में आए ऑट के दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने यह कहकर उनकी दुकानें खाली करवा दी थी कि यहां पर फोरलेन का निर्माण कार्य होना है लेकिन वह जगह आज भी खाली पड़ी हुई है.
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वह पिछले 30 सालों से दुकानें कर रहे थे और सरकार को दुकानों का किराया भी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑट बाजार में 32 दुकानें थी जिन्हें प्रशासन ने फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान हटा दिया था और उनके पुन: स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाई गई है.
दुकानदारों का कहना है कि अपनी मांग को लेकर वह कई बार स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं लेकिन आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. जिस जगह से उनकी दुकानें हटाई गई थीं वह आज भी खाली पड़ी हुई है. उनका कहना है कि सभी दुकानदारों को उसी जगह पर दुकानें बनाकर दे दी जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
ये भी पढ़ें: ठियोग के साथ सौतेला बर्ताव ना करे सरकार: विधायक राकेश सिंघा