करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग में स्वच्छता अभियान के तहत शिवा महिला मंडल की महिलाएं क्षेत्र में पिछले दो सालों से स्वच्छता की अलख जगा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को भी महिलाओं ने देहरी शिव मंदिर परिसर सहित देहरी के आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया.
इस दौरान महिलाओं ने करसोग-भण्डारनु सड़क पर भी झाडू चलाया. बरसात के मौसम में क्षेत्र में उगी घास और झाड़ियों से स्क्रब टाइफस का भी खतरा रहता है. इस में स्क्रब टाइफस के खतरे के खात्मे के लिए महिला मंडल की सदस्यों ने झाड़ियां काटने के साथ पैदल चलने वाले रास्तों के साथ उगी घास को भी उखाड़ फेंका.
यही नहीं, महिला मंडल की सदस्यों ने गांव में भी लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया. शिवा महिला मंडल देहरी आने वाले समय में भी अभियान को जारी रखा जाएगा ताकि ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली बीमारियों बचाया जा सके.
पौधों की भी की देखरेख
शिवा महिला मंडल देहरी की महिलाओं ने करवाचौथ के पर्व पर रोपे गए पौधों की भी देखरेख की. इन पौधों को सूखने से बचाने के लिए महिलाएं गर्मियों में सिंचाई भी करती हैं. पौधों को पशुओं से बचाने के लिए भी चारों ओर से बाढ़बंधी की गई है.
शिवा महिला मंडल देहरी की प्रधान विनीता शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर फैली गंदगी हटाने के साथ नालियों की सफाई और झाड़ियों को भी काटा गया.
ये भी पढ़ें- घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें- विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम