ETV Bharat / city

Sewage Problem In Karsog: करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही! जानिए क्या है पूरा मामला - एसडीएम करसोग का आदेश

करसोग में एसडीएम कार्यालय के समीप इन दिनों शौचालय से गंदगी की निकासी के लिए बिछाई गई लाइन पर बने चैंबर की मरम्मत न होने से गंदगी का अंबार देखने को मिल (sewage problem in karsog) रहा है. चैंबर की मरम्मत न किए जाने से सड़क पर गड्ढा पड़ गया है और बदबू फैलने से लोगों का यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में एसडीएम करसोग (sdm karsog on sewage problem) ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत पीडब्ल्यूडी को इसे जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश जारी किए हैं.

sewage problem outside SDM Karsog office
सीवेज समस्या पर एसडीएम करसोग
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:37 AM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही सामने आई है. एसडीएम कार्यालय के समीप शौचालय से गंदगी की निकासी के लिए बिछाई गई लाइन पर बने चैंबर की मरम्मत न होने से वहां गंदगी खुले में (sewage problem in karsog) बह रही है. जिस पर एसडीएम करसोग ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत पीडब्ल्यूडी को इसे जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश जारी किए हैं. अगर इसके बाद आदेशों की अवहेलना होती है, तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही: जानकारी के अनुसार यहां एसडीएम कार्यालय के समीप मलवा ले जाते वक्त डंपर ने भू-राजस्व विभाग कार्यालय सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों में शौचालय से गंदगी की निकासी के लिए बिछाई गई लाइन पर बने चैंबर को तोड़ दिया था. इस वजह से गंदगी सड़क पर खुले में बह रही है. ऐसे में बदबू फैलने से लोगों का यहां से गुजरना भी मुश्किल हो (sewage problem in karsog) गया है.

गड्ढे से लोग परेशान: यही नहीं चैंबर की मरम्मत न किए जाने से सड़क पर गड्ढा पड़ गया है. इस कारण यहां दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है. हैरानी की बात है कि चैंबर को टूटे हुई 20 दिनों से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन बार-बार आग्रह करने पर भी चैंबर की मरम्मत नहीं की जा रही है. ऐसे में एसडीएम ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कंडीशनल ऑर्डर जारी किया है. इसके बाद भी अगर आदेशों की पालना नहीं होती है, तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

मिनी सचिवालय निर्माण कार्य: बता दें कि उपमंडल में कृषि विभाग के कार्यालय से कुछ दूरी पर 19.41 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जारी है. यहां खुदाई के दौरान निकल रही मिट्टी को डंपरों में भरकर डंपिंग साइट पर ले जाया जा रहा है. ये डंपर एसडीएम कार्यालय के समीप से होकर जा रहे हैं. इस दौरान एक डंपर का टायर चढ़ने से चैंबर टूट गया. जिससे पूरी गंदगी खुले में बहने है और बीच सड़क पर गड्डा पड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीडब्ल्यूडी चैंबर की मरम्मत को लेकर नहीं गंभीर: यहां एसडीएम कार्यालय सहित तहसील कार्यालय व कृषि विभाग के दफ्तर में काम के सिलसिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. यही नहीं सड़क पर गड्ढा पड़ने से वाहन चालकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी चैंबर की मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है. इस तरह की लापरवाही पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के आदेश दिए हैं.

सीवेज समस्या पर एसडीएम करसोग: एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है (sdm karsog on sewage problem) कि लोगों के बार-बार शिकायत किए जाने पर भी चैंबर की मरम्मत नहीं की गई. इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी को सीआरपीसी की धारा 133 के तहत चैंबर की मरम्मत का ऑर्डर जारी किया गया है. इसके बाद भी अगर आदेशों की अनुपालना नहीं होती है तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लगेंगी स्वदेशी एंटी हेल गन, कम होगा ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही सामने आई है. एसडीएम कार्यालय के समीप शौचालय से गंदगी की निकासी के लिए बिछाई गई लाइन पर बने चैंबर की मरम्मत न होने से वहां गंदगी खुले में (sewage problem in karsog) बह रही है. जिस पर एसडीएम करसोग ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत पीडब्ल्यूडी को इसे जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश जारी किए हैं. अगर इसके बाद आदेशों की अवहेलना होती है, तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही: जानकारी के अनुसार यहां एसडीएम कार्यालय के समीप मलवा ले जाते वक्त डंपर ने भू-राजस्व विभाग कार्यालय सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों में शौचालय से गंदगी की निकासी के लिए बिछाई गई लाइन पर बने चैंबर को तोड़ दिया था. इस वजह से गंदगी सड़क पर खुले में बह रही है. ऐसे में बदबू फैलने से लोगों का यहां से गुजरना भी मुश्किल हो (sewage problem in karsog) गया है.

गड्ढे से लोग परेशान: यही नहीं चैंबर की मरम्मत न किए जाने से सड़क पर गड्ढा पड़ गया है. इस कारण यहां दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है. हैरानी की बात है कि चैंबर को टूटे हुई 20 दिनों से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन बार-बार आग्रह करने पर भी चैंबर की मरम्मत नहीं की जा रही है. ऐसे में एसडीएम ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कंडीशनल ऑर्डर जारी किया है. इसके बाद भी अगर आदेशों की पालना नहीं होती है, तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

मिनी सचिवालय निर्माण कार्य: बता दें कि उपमंडल में कृषि विभाग के कार्यालय से कुछ दूरी पर 19.41 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जारी है. यहां खुदाई के दौरान निकल रही मिट्टी को डंपरों में भरकर डंपिंग साइट पर ले जाया जा रहा है. ये डंपर एसडीएम कार्यालय के समीप से होकर जा रहे हैं. इस दौरान एक डंपर का टायर चढ़ने से चैंबर टूट गया. जिससे पूरी गंदगी खुले में बहने है और बीच सड़क पर गड्डा पड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीडब्ल्यूडी चैंबर की मरम्मत को लेकर नहीं गंभीर: यहां एसडीएम कार्यालय सहित तहसील कार्यालय व कृषि विभाग के दफ्तर में काम के सिलसिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. यही नहीं सड़क पर गड्ढा पड़ने से वाहन चालकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी चैंबर की मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है. इस तरह की लापरवाही पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के आदेश दिए हैं.

सीवेज समस्या पर एसडीएम करसोग: एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है (sdm karsog on sewage problem) कि लोगों के बार-बार शिकायत किए जाने पर भी चैंबर की मरम्मत नहीं की गई. इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी को सीआरपीसी की धारा 133 के तहत चैंबर की मरम्मत का ऑर्डर जारी किया गया है. इसके बाद भी अगर आदेशों की अनुपालना नहीं होती है तो फील्ड अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लगेंगी स्वदेशी एंटी हेल गन, कम होगा ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.