मंडी: कोरोना मरीजों के लिए समर्पित कोविड-19 लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में स्टाफ एवं अन्य लोगों को सेनिटाइज करने के लिए टनल का निर्माण किया गया है. खास बात यह है कि टनल कृषि उपकरणों और पॉली हाउस में प्रयोग होने वाली जीआई पाइप और पॉली शीट से बनी है. इसका सफल ट्रायल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुआ है. इसका निर्माण एक निजी कंपनी ने किया है
प्राचार्य रजनीश पठानिया ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में रोगियों को आधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. तमाम मानकों का पालन किया जा रहा है. हर स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार है. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि टनल कामयाब रहने पर सरकार की मदद के लिए और भी टनल बनाए जाएंगे.
निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि टनल का ढांचा जीआई पाइप से तैयार किया गया है जिसे पॉली शीट से ढंका है. माइक्रो इरिगेशन सिस्टम में सात फौगर लगे हैं जिसे एक वाटर पंप के माध्यम से वाटर टैंक से जोड़ा गया है. एक व्यक्ति के लिए दस से पंद्रह सेकेंड का सेनिटाइजेशन साइकल होगा.
ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन रा उल्लंघन करने वालयां जो मिलनी सजा, देखा हिमाचल री बड्डी खरबरां