सरकाघाट: उपमंडल सरकाघाट में समसौह पंचायत के प्रधान, सचिव और कुछ अन्य पंचायतों के सचिवों पर समसौह के कुछ लोगों ने बीडीओ कार्यालय सरकाघाट के साथ लगते बचत भवन में पंचायत के कागजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 2 नवंबर को पंचायत के प्रधान, सचिव और कुछ अन्य पंचायतों के सचिव बचत भवन में पंचायत के कागजों के साथ कुछ छेड़छाड़ कर रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने सभी लोगों को दूसरे दिन थाने में हाजिर होने के आदेश भी दिए थे. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वह करीब डेढ़ साल से इस बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवा रहे हैं, लेकिन इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह अब तक मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री और 1100 पर भी इस बारे में शिकायत कर चुके हैं.
शिकायतकर्ताओं ने सरकार से गुहार लगाई है कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही ऐसी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पिछले पांच सालों की धांधलियों और अनियमितताओं की जांच की जाए. उधर, इन आरोपों को पंचायत के प्रधान प्रदीप कुमार और अन्य अधिकारियों ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव का समय देखकर उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश
ये भी पढ़ें: IGMC के MS डॉ. जनक राज हुए कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में फिर बढ़ने लगे मामले