मंडीः रक्तदान महादान होता है और यह इस दान से किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है. इसी उद्देश्य को लेकर जिला मंडी में रोटरी क्लब ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक में किया गया.
इस रक्तदान शिविर के दौरान रोटरी क्लब मंडी के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इसके साथ ही यहां पर आए कुछ समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस को मनाया. रोटरी क्लब मंडी द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
इसके लिए रोटरी क्लब ने सभी का आभार जताया व आने वाले समय में जरूरतमंदों ही हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया. रक्तदानियों को रक्तदान के बाद रिफ्रेशमेंट भी दी गई ताकि उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े.
इस अवसर पर मंडी रोटरी क्लब के अध्यक्ष एमएल गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सभी से रक्तदान करने का आह्वान किया है. उन्होंने रक्तदान करने पहुंचे लोगों का भी आभार जताया.
उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. इसलिए सभी को इस कार्य में आगे आना चाहिए. वहीं, 96वें बार रक्तदान कर चुके रोटरी के सदस्य धर्मेंद्र राणा ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए. इससे किसी की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने सभी सक्षम लोगों से रक्तदान के महत्व को समझने व रक्तदान कर जरूरतमंद के जीवन को बचाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- IGMC में कोरोना से नहीं, चोट लगने से हुई युवक की मौत: डॉ. जनक राज
ये भी पढ़ें- सोलन में कोरोना के 2 नए मामले, संपर्क में आए लोगों की खोजबीन जारी