शिमला: बारिश के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार देर शाम संकट मोचन मन्दिर के समीप एक ट्राला सड़क से नीचे लुढ़क गया. ट्राले में सवार 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ट्राले पर सवार 30 और 29 वर्षीय युवक को गहरी चोटें आई है. दोनों को स्थानीय लोगों ने खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. जिन्हें इलाज के लिए बाद में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरु कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.