ETV Bharat / city

मंडी में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चालक की मौत - himachal weather news

Road accident in Mandi, मंडी जिले में बीते 3 दिनों से जारी बारिश के चलते हादसों का दौर थम नहीं रहा है. रविवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. यहां पंडोह के साथ लगते जोगणी माता मंदिर के पास एक चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरा और गाड़ी को अपने साथ ब्यास नदी के तट तक ले गया. गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं. हादसे में चालक की मौत हो गई है.

stone falling on car in mandi
मंडी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:01 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले जोगणी माता मंदिर के पास चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के (stone falling on car in mandi) कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, पत्थर गिरने के कारण गाड़ी सड़क से कई सौ मीटर नीचे जाकर ब्यास नदी के तट पर जा पहुंची और पूरी तरह से चकना चूर हो गई है. हादसा रविवार दोपहर बाद हुआ.

मौके पर एक ग्रामीण अपने पशुओं को चरा रहा था, जिसने इस हादसे को (Road accident in Mandi) अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा. पुलिस को इसी शख्स ने सूचना दी. जिसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी तक जाने के लिए रास्ते की तलाश शुरू हुई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ब्यास नदी के तट पर पहुंची और वहां उन्हें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत पुत्र माखन सिंह निवासी गांव खेड़ा अंसाली जिला फतेहगढ़ के रूप में हुई है.

गाड़ी का नंबर पीबी 11 डीए 3972 है, जोकि टाटा 407 गाड़ी है. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather हिमाचल में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, Heavy Rain को लेकर अलर्ट जारी

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले जोगणी माता मंदिर के पास चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के (stone falling on car in mandi) कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, पत्थर गिरने के कारण गाड़ी सड़क से कई सौ मीटर नीचे जाकर ब्यास नदी के तट पर जा पहुंची और पूरी तरह से चकना चूर हो गई है. हादसा रविवार दोपहर बाद हुआ.

मौके पर एक ग्रामीण अपने पशुओं को चरा रहा था, जिसने इस हादसे को (Road accident in Mandi) अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा. पुलिस को इसी शख्स ने सूचना दी. जिसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी तक जाने के लिए रास्ते की तलाश शुरू हुई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ब्यास नदी के तट पर पहुंची और वहां उन्हें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत पुत्र माखन सिंह निवासी गांव खेड़ा अंसाली जिला फतेहगढ़ के रूप में हुई है.

गाड़ी का नंबर पीबी 11 डीए 3972 है, जोकि टाटा 407 गाड़ी है. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather हिमाचल में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, Heavy Rain को लेकर अलर्ट जारी

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.