ETV Bharat / city

मंडी में महेंद्र सिंह ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक, कहा: जल्द मिलेगी वायरस से 'आजादी' - Mahendra singh thakur

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी को जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बना लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन कार्यरत है और अब इसे लेकर जिला मंडी में कोरोना मुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है.

reveiw meeting held in mandi
reveiw meeting held in mandi
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:20 PM IST

मंडीः जिला मंडी में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए कदमों के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कारोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही मंडी को जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बना लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन कार्यरत है और अब इसे लेकर जिला मंडी में कोरोना मुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है.

वीडियो.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना मुक्त अभियान में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में मंडी शहर के साथ ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर को किसी व्यक्ति में बुखार, सर्दी, खांसी या अन्य तरह के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें अस्पताल में उपचार करवाने के लिए सुझाव दें और घरवालों को एतिहात बरतने के लिए जागरूक करें. वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मंडी को प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बनाया जाए.

आपको बता दें कि जिला मंडी में कोरोना के 600 एक्टिव केस हैं और 28 लोगों की मौत भी इस महामारी से हो चुकी है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले: कोरोना महामारी पर बयान न दे विपक्ष

ये भी पढ़ें- केरल की बेटी देविका को सीएम जयराम ने दिया हिमाचल आने का न्यौता, कहा: गाना गाकर बढ़ाई हिमाचल की शान

मंडीः जिला मंडी में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए कदमों के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कारोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही मंडी को जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बना लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन कार्यरत है और अब इसे लेकर जिला मंडी में कोरोना मुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है.

वीडियो.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना मुक्त अभियान में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में मंडी शहर के साथ ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर को किसी व्यक्ति में बुखार, सर्दी, खांसी या अन्य तरह के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें अस्पताल में उपचार करवाने के लिए सुझाव दें और घरवालों को एतिहात बरतने के लिए जागरूक करें. वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मंडी को प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बनाया जाए.

आपको बता दें कि जिला मंडी में कोरोना के 600 एक्टिव केस हैं और 28 लोगों की मौत भी इस महामारी से हो चुकी है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले: कोरोना महामारी पर बयान न दे विपक्ष

ये भी पढ़ें- केरल की बेटी देविका को सीएम जयराम ने दिया हिमाचल आने का न्यौता, कहा: गाना गाकर बढ़ाई हिमाचल की शान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.