करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग में एक महीने से अधिक समय से नायब तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है. इससे दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को कोरोना काल में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां 22 अगस्त को नायब तहसीलदार पदोन्नत होने के बाद उनका अन्य जगह के लिए तबादला हो गया था, जिसके बाद से अभी तक ये पद खाली चल रहा है.
ऐसे में पूरी करसोग के कार्य का जिम्मा अकेले तहसीलदार पर आ गया है, लेकिन दिक्कत ये है कि तहसीलदार को भी कई बार लोगों के कार्यों के लिए फील्ड में जाना पड़ता है. इससे तहसील में दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग जरूरी कार्य से तहसील में आते हैं, लेकिन नायब तहसीलदार का पद खाली होने से तहसीलदार पर भी कार्य का अधिक बोझ पड़ रहा है. यही नहीं कई बार तहसीलदार को भी लोगों के कार्य के लिए फील्ड में जाना पड़ता है. इस कारण लोगों को बिना कार्य करवाए निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.
ऐसे में लोगों का कीमती समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय विधायक से जल्द से जल्द नायब तहसीदार की तैनाती किए जाने की मांग की है ताकि करसोग के लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके.
स्थानीय नागरिक पवन कुमार का कहना है कि करसोग में करीब डेढ़ महीने से नायब तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. इस कारण कार्य का पूरा जिम्मा तहसीदार पर आ गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से नायब तहसीलदार का पद जल्द से जल्द भरे जाने की मांग की है.
उधर, अधीक्षक ग्रेड दो व जन सूचना अधिकारी जय सिंह ठाकुर का कहना है कि करसोग में नायब तहसीलदार को पदोन्नत करने के बाद तहसीलदार कुमारसैन लगाए गए हैं. ऐसे में करसोग में 22 अगस्त से नायब तहसीलदार का पद खाली है.
ये भी पढे़ं- डीडीयू में आत्महत्या मामला: परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लगाये ये आरोप
ये भी पढे़ं- हिमाचल में ग्रामीणों को मिला आवास योजनाओं का लाभ: CM जयराम ठाकुर