मंडीः जिला के विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की पुरातन इमारत के संरक्षण का काम शुरू हो गया है. इमारत के जीर्णोद्वार का काम जल्द ही पूरा होने वाला है, जिससे ऐतिहासिक इमारत की खूबसूरती फिर से दिखाई देगी.
बता दें कि सन् 1866 में मंडी के राजा विजय सेन ने यहां एंग्लो स्कूल की स्थापना की थी. राजा जोगेंद्र सेन ने 1921 में इस स्कूल को स्तरोन्नत किया और यहां दसवीं तक पढ़ाई होने लगी. 1986 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल को जमा दो तक का दर्जा प्रदान कर दिया. स्कूल की ओ-ब्लॉक की ऐतिहासिक इमारत अभी भी अपने सुनहरी अतीत की झलक दिखाती है. स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं.
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल शर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से विजय स्कूल के संरक्षण की मुहिम शुरू कर दी गई है, यह खुशी की बात है. इमारत का जीर्णोद्वार का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. इमारत के निर्माण के बाद यहां पर जिला लाइब्रेरी को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है.
वहीं, यहां पर एक म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें मंडी जिला से संबंधित ऐतिहासिक सामग्री को संजोकर रखा जाएगा. ओल्ड स्टूडेंट एसोशिएशन की ओर से स्कूल की ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण की मांग लंबे समय से की जा रही थी.