ETV Bharat / city

करसोग में एपीएल के राशन कोटे में बढ़ोतरी: 14 हजार परिवारों को मिलेगा फायदा - करसोग में अक्टूबर में ज्यादा मिलेगा राशन

करसोग में 14 हजार से ज्यादा एपीएल परिवारों को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई मात्रा में चावल और आटा मिलेगा. आवंटन के मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े 5 किलो चावल दिया जाएगा. (Ration quota of APL increased in Karsog)

करसोग
करसोग
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:40 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में हजारों एपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर है. यहां डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई मात्रा में चावल और आटा मिलेगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हुए राशन के आवंटन के मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े 5 किलो चावल दिया जाएगा. (Ration quota of APL increased in Karsog)

14 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ: सभी डिपो धारकों को अगले माह का राशन कोटा उठाने के लिए परमिट जारी किए गए, ताकि उपभोक्ताों को समय पर सस्ते राशन मिल जाए. बता दे की करसोग में एपीएल परिवारों की संख्या 14,053 है. हालांकि ,एपीएल परिवार लंबे समय से आटा और चावल का कोटा बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे थे. डिपुओं में मिलने वाले चावल और आटे के कोटे की इस मात्रा से बड़े परिवारों का गुजारा नहीं हो रहा है. (Ration quota increase in Karsog)

करसोग में 26,482 राशन कार्ड धारक:करसोग में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 26,482 है, इसमें 14,053 एपीएल राशन कार्ड और 12,429 एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं. इन उपभोक्ताओं को 83 डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा मिल रही है, जिसमें 7 डिपो को भट्टाकुफर में होल सेल गोदाम से आपूर्ति की जाती है. (26482 ration card holders in Karsog)

इसी तरह से 29 डिपुओं को चुराग होल सेल गोदाम और 47 डिपुओं को करसोग होल सेल गोदाम से राशन की आपूर्ति की जाती है. जिला मंडी खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट ने बतायाकि एपीएल परिवारों के लिए राशन कोटे का आवंटन हो गया. जिले के तहत एपीएल परिवारों को अगले महीने यानि अक्टूबर में बढ़ी हुई मात्रा में आटा- चावल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि का चौथा दिन, मां कुष्मांडा की पूजा से मिलेगी रोगों से मुक्ति

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में हजारों एपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर है. यहां डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई मात्रा में चावल और आटा मिलेगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हुए राशन के आवंटन के मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े 5 किलो चावल दिया जाएगा. (Ration quota of APL increased in Karsog)

14 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ: सभी डिपो धारकों को अगले माह का राशन कोटा उठाने के लिए परमिट जारी किए गए, ताकि उपभोक्ताों को समय पर सस्ते राशन मिल जाए. बता दे की करसोग में एपीएल परिवारों की संख्या 14,053 है. हालांकि ,एपीएल परिवार लंबे समय से आटा और चावल का कोटा बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे थे. डिपुओं में मिलने वाले चावल और आटे के कोटे की इस मात्रा से बड़े परिवारों का गुजारा नहीं हो रहा है. (Ration quota increase in Karsog)

करसोग में 26,482 राशन कार्ड धारक:करसोग में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 26,482 है, इसमें 14,053 एपीएल राशन कार्ड और 12,429 एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं. इन उपभोक्ताओं को 83 डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा मिल रही है, जिसमें 7 डिपो को भट्टाकुफर में होल सेल गोदाम से आपूर्ति की जाती है. (26482 ration card holders in Karsog)

इसी तरह से 29 डिपुओं को चुराग होल सेल गोदाम और 47 डिपुओं को करसोग होल सेल गोदाम से राशन की आपूर्ति की जाती है. जिला मंडी खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट ने बतायाकि एपीएल परिवारों के लिए राशन कोटे का आवंटन हो गया. जिले के तहत एपीएल परिवारों को अगले महीने यानि अक्टूबर में बढ़ी हुई मात्रा में आटा- चावल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि का चौथा दिन, मां कुष्मांडा की पूजा से मिलेगी रोगों से मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.