मंडी: जिला में बारिश के कारण शहर में लोगों की चहल-पहल कम हो गई है, लेकिन अगर किसानों के बात की जाए तो उनके लिए बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल किसानों ने अपने खेतों में गंदम की बिजाई की है, जिसके लिए बारिश बहुत उपयोगी साबित होगी.
मौसम के मिजाज को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात को जिला के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. हालांकि अभी तक जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की सूचना नहीं है, लेकिन मौसम खराब रहने पर पहाड़ बर्फ से लद सकते हैं.
बारिश होने से लोगों को शुष्क ठंड और इससे होने वाली बिमारियों से राहत मिली है, लेकिन अभी ठंड का प्रकोप बर्फबारी होने के बाद और बढ़ सकता है. हालांकि जिला प्रशासन ने खराब मौसम के चलते जिला में लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है.