ETV Bharat / city

मंडी के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी, बढ़ी ठिठुरन - हिमाचल मौसम न्यूज

मंडी में बारिश और बर्फबारी का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा है, जिससे लोग बाजार में खरीद के लिए कम ही बाजारों का रुख कर रहे हैं.

vrain and snowfall  continues in mandi
मंडी के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबार का दौर जारी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:02 PM IST

मंडी: जिला में पिछले 2 दिनों से ऊपरी इलाकों में जारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. इसी कड़ी में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा है, जिससे स्थानीय लोग बाजार में खरीद के लिए कम ही बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है.

बारिश से क्षेत्र में ठंड का माहौल

लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से सूबे सहित मंडी जिला में भी एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे हैं और बाजार में भी कम ही आवाजाही देखी जा रही है. प्रदेश में इस बार बारिश कम ही हुई है, जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर थी, लेकिन ये बारिश संजीवनी का काम करेगी और सेब की फसल के लिए भी अच्छी मानी जा रही है.

24 मार्च तक हिमाचल में मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के अनुसार 24 मार्च तक सूबे में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, प्रदेश में 25 मार्च से मौसम साफ रहने के आसार है.

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन, दी जाएगी छात्रवृत्ति

मंडी: जिला में पिछले 2 दिनों से ऊपरी इलाकों में जारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. इसी कड़ी में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा है, जिससे स्थानीय लोग बाजार में खरीद के लिए कम ही बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है.

बारिश से क्षेत्र में ठंड का माहौल

लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से सूबे सहित मंडी जिला में भी एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे हैं और बाजार में भी कम ही आवाजाही देखी जा रही है. प्रदेश में इस बार बारिश कम ही हुई है, जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर थी, लेकिन ये बारिश संजीवनी का काम करेगी और सेब की फसल के लिए भी अच्छी मानी जा रही है.

24 मार्च तक हिमाचल में मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के अनुसार 24 मार्च तक सूबे में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, प्रदेश में 25 मार्च से मौसम साफ रहने के आसार है.

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन, दी जाएगी छात्रवृत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.